भीड़ भरी ट्रेन में दो युवक फर्जी TC बनकर चेक कर रहे थे यात्रियों की टिकट, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे – Two fake people checking tickets by posing as TC on Agartala railway section RPF arrested lclk

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

त्रिपुरा में ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक करने वाले दो फर्जी टिकट चेकर (टीसी) को गिरफ्तार किया गया है. दीमापुर-अगरतला रेल खंड पर दोनों यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे.

ये घटना उस समय सामने आई जब 05676 दीमापुर-अगरतला पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवानों अजीत कुमार सरकार और अंजन पॉल ने एक संदिग्ध व्यक्ति हुसैन अली को यात्रियों के टिकट चेक करते हुए देखा. आरपीएफ के जवानों को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उन्होंने उससे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा.

शुरुआत में, हुसैन अली ने खुद को हाल ही में नियुक्त टिकट चेकिंग कर्मचारी बताया, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं है. दीमापुर के टिकट चेकिंग मास्टर रोल से क्रॉस वेरिफिकेशन में उसकी फर्जी पहचान की पुष्टि होने पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

फर्जी टीसी चढ़े पुलिस के हत्थे

दूसरी घटना में, उसी रेल खंड में चल रही 05675 डाउन पैसेंजर ट्रेन में वरिष्ठ टिकट चेकिंग कर्मचारी सुब्रजीत पॉल ने एक अन्य फर्जी टिकट चेकर कौशिक सरकार को पकड़ लिया. कौशिक ने दावा किया कि वह रेलवे में नया नियुक्त हुआ है, लेकिन जब सुब्रजीत पॉल ने पहचान पत्र मांगा तो वो उसे देने में असफल रहा. इसके बाद, सुब्रजीत पॉल ने कौशिक को तुरंत राजकीय रेल पुलिस के हवाले कर दिया.

दोनों फर्जी टीटीई पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं, और इस प्रकार की धोखाधड़ी से निपटने के लिए निगरानी को और कड़ा किया जाएगा. रेलवे सुरक्षा बल और अन्य संबंधित विभागों को भी ऐसे मामलों को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *