‘बॉलीवुड के एक्टर्स ने किए ‘दारू वाले सीन’, क्यों नहीं लगा बैन?’ दिलजीत का ओपन चैलेंज… – Diljit Dosanjh open challenge alcohol songs patiala peg slams Bollywood actors Dil Luminati Tour tmovk

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

पिछले कुछ दिनों से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में हैं. दरअसल, दिलजीत इंडिया आए हुए हैं. इनका ‘दिल लुमिनाटी’ टूर चल रहा है. कई स्टेट्स में जाकर दिलजीत लाइव परफॉर्म कर रहे हैं और फैन्स का दिल जीत रहे हैं. कुछ दिनों पहले दिलजीत ने हैदराबाद में परफॉर्म किया. तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया और हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं. ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गानों का खासतौर पर जिक्र किया गया.

एक बार फिर दिलजीत ने सरकार को ओपन चैलेंज दिया. साथ ही मीडिया में भी दिलजीत को ‘शराब’ से जुड़े गाना गाने को लेकर बातें कही गईं. दिलजीत ने 22 नवंबर को लखनऊ में परफॉर्म किया. इस दौरान मीडिया में कही बातों पर रिएक्ट किया. दिलजीत ने कहा- भौकाल मचा देंगे. काफी दिनों से ये बातें चल रही हैं, दिलजीत वर्सेस दिस, दिलजीत वर्सेस दैट. मैं एक बात क्लियर करना चाहता हूं, दिलजीत वर्सेस कुछ नहीं है. मैं सबसे बहुत प्यार करता हूं. बहुत प्यार करता हूं. 

फिर दिलजीत ने साधा निशाना
“मेरा किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है, कोई वर्सेस नहीं है. मैंने जबसे इंडिया टूर शुरू किया है, चाहे वो दिल्ली था, जयपुर था, हैदराबाद था. बहुत ही प्यारे लोग थे. अहमदाबाद और अब लखनऊ. मुझे लखनऊ आकर बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत प्यार मिल रहा है. थैंक्यू दोस्तों. मैं मीडिया में होने वाली बातों पर जरूर बात करना चाहता हूं. कुछ दिन पहले वो मुझे चैलेंज दे रहे थे कि दिलजीत ‘शराब’ के बिना गाना हिट करके दिखाए. आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैं ‘बॉर्न टू शाइन’, ‘गोट’, ‘लवर’, ‘किन्नी किन्नी’, ‘नेना’… मेरे बहुत सारे गाने हैं जो ‘पटियाला पेग’ से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं स्पॉटिफाई पर. तो आपको जो चैलेंज है वो वैसे ही बेकार हो गया है.”

“मेरे पहले से ही बहुत सारे गाने हैं जो हिट हैं. ‘पटियाला पेग’ से बहुत ज्यादा. तो उसका जवाब तो ये रहा. दूसरा मैं अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहा. मैं अपने आपको डिफेंड नहीं कर रहा. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि अगर आप सेंसरशिप लगाना चाहते हो, गानों पर तो वो सेंसरशिप भारतीय सिनेमा में भी होना चाहिए. राइट.”

भारतीय सिनेमा में लिए कही ये बात
“भारतीय सिनेमा में तो जितनी बड़ी गन, उतना बड़ा हीरो. कौन सा बड़ा एक्टर है जिसने शराब पर गाना या फिर सीन नहीं किया है. है कोई याद आ रहा है?  मेरे को तो कोई याद नहीं आ रहा है. तो अगर आपको सेंसरशिप लगाना है तो प्लीज सब पर लगाओ. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं. मैं बंद कर दूंगा उसी दिन से. सरकार को तो साइड में कर देते हैं. उन्होंने खुद कहा कि सरकार को रहने दो, तो रहने देते हैं. आप सेंसरशिप सेम लगा दो जो भारतीय सिनेमा में है, वही गानों में.”

“कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं, इसलिए आप उन्हें छेड़ते हो. लेकिन आपको बता दूं कि जो मैंने फिल्में की हैं. उनको नेशनल अवॉर्ड भी मिला है, मेरी फिल्म को. तो हमारा काम सस्ता काम नहीं है. ऐसा नहीं होता कि हम लिख दें कि शराब सेहत के लिए हानिकारक है और हम गाना गाने लग जाएं. ये दोनों बातें सेम नहीं हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. ऐसा लगेगा कि आप किसी खास बंदे को टारगेट कर रहे हो. तो अगर आपने ये गलत न्यूज फैलाई है तो उसे कहते हैं फेक न्यूज. और फेक न्यूज फैलाने से क्या वो मेरे चुभ गई है. बिल्कुल नहीं. क्या मैं गुस्सा हूं, क्या आपको लगता है मेरे चेहरे से. तो मैं नहीं हूं. ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप सही न्यूज फैलाएं. तो मैं भी आपको चैलेंज करता हूं कि सही न्यूज दिखाएं प्लीज.”

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *