बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में पुलिस ने एक और शूटर को गिरफ्तार किया है. शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को नानपारा बहराइच जिले से गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि अभियुक्त शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था.लेकिन उससे पहले जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ की टीम का नेतृत्व परमेश कुमार शुक्ल की मुख्यालय स्थित टीम के उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें: सलमान खान से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से निकला ये कनेक्शन
सम्बंधित ख़बरें
शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के अपराध में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में शिवकुमार ने किए कई बड़े खुलासे
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य शूटर शिवकुमार ने यूपी पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. शिव कुमार ने पूछताछ में बताया लॉरेश विश्नोई गैंग से वह जुड़ा हुआ है. शिव कुमार ने पूछताछ मे खुलासा किया कि विदेश में बैठे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. अनमोल विश्नोई से उसकी बात शुभम लोनकर ने कई बार करवाई थी.
खलनायक वाली रील डालता था शिवकुमार
आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम (20) की इंस्टाग्राम प्रोफाइल सोशल मीडिया पर सिद्दीकी हत्याकांड के बीच तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें वह माफिया स्टाइल वाली REEL बनाकर टशन दिखाता हुआ नजर आ रहा था.
इंस्टाग्राम पर एक जगह शिवा गौतम केजीएफ मूवी के डायलॉग ‘Powerful People Make Places Powerful’ पर REEL अपलोड करता था, जबकि दूसरी जगह भोजपुरी सॉन्ग ‘नेता ना कौनो विधायक, मजनू हमार खलनायक है’ पर REEL डाला था. केजीएफ के डायलॉग वाली REEL पर शिवा अपनी लोकेशन मुंबई बताता था.
इससे पहले दो संदिग्ध शूटर समेत 11 को किया गया था अरेस्ट
शनिवार की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो संदिग्ध शूटर भी शामिल थे. हालांकि, मुख्य शूटर और दो साजिशकर्ता तभी भी फरार थे. जांच टीम सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को हीरो बनाने की कोशिश? Meesho पर उठे सवाल
जांच के बाद ही पता चलेगी हत्या की वजह
इस गिरफ्तारी ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है. अधिकारी लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटे हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस का मानना है कि मामले के सभी पहलुओं का खुलासा होने पर हत्या की असल वजह सामने आ सकती है. बता दें कि बीते महीने बाबा सिद्दीकी की मुंबई में बेटे की ऑफिस से लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.