फडणवीस मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ – Maharashtra Devendra Fadnavis First expansion of cabinet 39 MLA will take oath as ministers ceremony will be held in Nagpur Eknath Shinde ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जानकारी के मुताबिक इसमें 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. सूत्रों की मानें तो जिस गृह विभाग पर शिवसेना नजर जमाए हुए थी, वो बीजेपी के खाते में रहेगा. साथ ही बीजेपी ने गृह, राजस्व, सिंचाई और शिक्षा विभाग अपने पास रखा है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों का कार्यकाल सिर्फ ढाई साल का होगा.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम नागपुर में हुआ. बीजेपी के खाते से 19 विधायक मंत्री बनें. इनके अलावा शिवसेना के कोटे से 11, जबकि एनसीपी कोटे से 9 विधायकों ने शपथ ली है. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद रविवार रात तक पोर्टफोलियो की लिस्ट भी सामने आ जाएगी.

यहां पढ़ें LIVE Updates…

– भरत गोगावले ने मंत्री पद की शपथ ली. वह रायगढ़ जिले के महाड़ से विधायक चुने गए हैं. वह शिवसेना खेमे के नेता हैं. भरत मराठा कुनबी समाज से आते हैं. 

– प्रताप सरनाइक ने मंत्री पद की शपथ ली. वह मराठा समुदाय के बड़े नेता हैं, वह शिवसेना खेमे के नेता हैं. 2009 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. 

– संजय शिरसाट ने मंत्री पद की शपथ ली, वह शिवसेना खेमे के नेता हैं. उनका औरंगाबाद पश्चिम से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने उद्धव गुट के राजू शिंदे के चुनाव हराया था. शिरसाट मराठवाड़ा से ताल्लुक रखते हैं. 

– संजय सावकारे ने मंत्री पद की शपथ ली. वह 2009 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं, सावकारे बीजेपी नेता हैं. वह भुसावल से लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं. 

– नरहरि झिरवाल ने मंत्री पद की शपथ ली. वह वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं. झिरवाल डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं. डिंडोरी सीट से विधायक हैं.

– जयकुमार गोरे ने मंत्री पद की शपथ ली. सतारा जिले की मान सीट से विधायक चुने गए हैं. 

– माणिकराव कोकाटे ने मंत्री पद की शपथ ली, वह एनसीपी कोटे से मंत्री बनाए गए हैं. वह मराठा समुदाय के बड़े नेता हैं. वह नासिक की सिन्नर सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं.

– शिवेंद्र राजे भोसले ने मंत्री पद की शपथ ली. वह छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. वह 2019 के चुनाव से पहले बीजेपी में आए थे. शिवेंद्र सतारा सीट से विधायक चुने गए हैं. 

– अदिति तटकरे ने मंत्री पद की शपथ ली, वह अजित पवार खेमे की नेता हैं. अदिति पहले भी मंत्री रह चुकी हैं, वह श्रीवर्धन सीट से विधायक चुनी गई हैं, अदिति, दिग्गज नेता सुनील तटकरे की बेटी हैं, इसके साथ ही वह उद्योग मंत्रालय संभाल चुकी हैं. 

– आशीष शेलार ने मंत्री पद की शपथ ली, वह जय शाह के करीबी माने जाते हैं, आशीष मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष हैं. 

– शंभूराज देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली, वह एकनाथ शिंदे के काफी करीबी माने जाते हैं, वह लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं, पहले भी मंत्री रह चुके हैं, वह पाटने से शिवसेना के टिकट पर पाटन सीट से चुनाव जीते थे. जब शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बागवत की थी, तब से शंभूराज, एकनाथ शिंदे के साथ खड़े हुए हैं.

– अतुल सावे और अशोक उइके ने मंत्री पद की शपथ ली. अशोक उइके रालेगांव से विधायक चुने गए हैं. 

– पंकजा मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली. 2014 से 2019 तक मंत्री रह चुकी हैं. वह महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य हैं. वह फडणवीस सरकार में मंत्री रही थीं.

– जयकुमार रावल ने मंत्रीपद की शपथ ली. वह राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, पहले भी मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है. जयकुमार रावल शिन्दखेड़ा सीट से विधायक हैं.

–  उदय सामंत ने मंत्री पद की शपथ ली. वह शिवसेना खेमे के नेता हैं, उदय सामंत रत्नागिरि विधानसभा सीट से चुने गए हैं. 

– मंगल प्रभात लोढ़ा मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह मालाबर हिल से चुने गए हैं, पहले भी मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने संस्कृत में पद की शपथ ली. मूल रूप से वह राजस्थान से आते हैं. मंगल प्रभात सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं. उन्होंने मुंबई में अलग-अलग पदों पर काम किया है, अब उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

– धनंजय मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली. वह अजित पवार के करीबी माने जाते हैं, छत्रपति संभाजी नगर से विधायक चुने गए हैं. 

– संजय राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली. वह शिवसेना खेमे से मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह दिग्रस सीट से चुने गए हैं. संजय बंजारा (ओबीसी) समाज से आते हैं. राठौड़, एकनाथ शिंदे के काफी करीबी माने जाते हैं. 

– दादा भुसे ने मंत्री पद की शपथ ली. वह पहले भी मंत्री रह चुके हैं. वह मालेगांव आउटर से चुने गए हैं. दादा भुसे उत्तर महाराष्ट्र से आते हैं, वह एकनाथ शिंदे के काफी करीबी माने जाते हैं, जब शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत की थी, तब दादा भुसे भी शिंदे के साथ डटकर खड़े हुए थे.

– गणेश नाईक शिवसेना के विधायक हैं. वह नवी मुंबई से एमएलए हैं. –

गुलाबराव पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली, वह शिवसेना कोटे से मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. पाटिल जलगांव ग्रामीण से विधायक हैं, 

– गिरीश महाजन देवेंद्र फडणवीस के काफी करीबी माने जाते हैं. उन्हें बीजेपी के संकटमोचक के रूप में जाना जाता है. गिरीश जामनेर सीट से विधायक हैं. 

– चंद्रकांत पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली. पाटिल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वह कोथरूड सीट से विधायक हैं. इसके साथ ही शिंदे सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

– चंद्रशेखर बावनकुले और हसन मुश्रिफ ने मंत्री पद की शपथ ली.

– शपथ ग्रहण समारोह के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मंच पर पहुंच गए हैं.

– मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने विधानसभा के उपनेता का पद छोड़ दिया है, बताया जा रहा है कि मंत्री पद नहीं मिलने से वह नाराज थे.

देवेंद्र फडणवीस

एनसीपी-शिवसेना को क्या मिलेगा? 

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना को शहरी विकास, आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, आईटी, मराठी भाषा और एमएसआरडीसी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी. वहीं एनसीपी को वित्त, सहकारिता और खेल विभाग मिलने की बात स्पष्ट हो गई है. बीजेपी ने गृह, राजस्व, बिजली, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा और सिंचाई की जिम्मेदारी अपने पास रखी है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *