फडणवीस के पास गृह, अजित को वित्त तो शिंदे को शहरी विकास… महाराष्ट्र में किस पार्टी को मिले कौन-कौन से विभाग? – Maharashtra departments Division Fadnavis has Home Ajit has Finance and Shinde has Urban Development Which party got departments ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मंत्रिपरिषद को विभागों का आवंटन कर दिया है. जिसमें महत्वपूर्ण गृह विभाग को फडणवीस ने अपने पास रखा है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीएम फडणवीस ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर),  कानून और न्यायपालिका, सामान्य प्रशासन विभाग और सूचना एवं प्रचार विभाग भी संभालेंगे. 

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग (सार्वजनिक उद्यम) आवंटित किया गया है. जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना, राज्य उत्पाद शुल्क मिला है. 

किसे क्या जिम्मेदारी मिली, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट…

 

भाजपा के मंत्रियों को ये विभाग आवंटित किए गए हैं

– चंद्रशेखर बावनकुले- राजस्व
– राधाकृष्ण विखे पाटिल- जल संसाधन- कृष्णा और गोदावरी घाटी विकास निगम
– चंद्रकांत पाटिल- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, संसदीय मामले 
– गिरीश महाजन- जल संसाधन (विदर्भ, तापी, कोंकण विकास निगम) और आपदा प्रबंधन
– गणेश नाइक- वन विभाग
– मंगल प्रभात लोढ़ा- कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार
– जयकुमार रावल- विपणन और प्रोटोकॉल 
– पंकजा मुंडे- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, पशुपालन विभाग 
– अतुल सेव- ओबीसी कल्याण, डेयरी विकास और नवीकरणीय ऊर्जा
– अशोक उइके- आदिवासी विकास 
– आशीष शेलार- सांस्कृतिक मामले और सूचना प्रौद्योगिकी 
– शिवेंद्र सिंह भोसले- लोक निर्माण
– जयकुमार गोरे- ग्रामीण विकास और पंचायती राज 
– संजय सावकारे- कपड़ा 
– नितेश राणे- मत्स्य और बंदरगाह 
– आकाश फुंडकर- श्रम विभाग

शिवसेना के मंत्रियों के विभाग

– गुलाबराव पाटिल- जल आपूर्ति एवं स्वच्छता 
– दादाजी भुसे- स्कूल शिक्षा 
– संजय राठौड़- मृदा एवं जल संरक्षण 
– उदय सामंत- उद्योग एवं मराठी भाषा 
– शंभुराज देसाई- पर्यटन, खनन, भूतपूर्व सैनिक कल्याण
– संजय शिरसाट- सामाजिक न्याय 
– प्रताप सरनाईक- परिवहन 
– भारत गोगावले- रोजगार गारंटी, बागवानी, साल्ट पैन भूमि विकास
– प्रकाश अबितकर- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

एनसीपी के मंत्रियों के विभाग 

– हसन मुश्रीफ- चिकित्सा शिक्षा 
– धनंजय मुंडे- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण 
– दत्तात्रेय भरणे- खेल, युवा कल्याण एवं अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ
– अदिति तटकरे- महिला एवं बाल विकास 
– माणिकराव कोकाटे- कृषि विभाग
– नरहरि जिरवाल- खाद्य एवं औषधि प्रशासन
– मकरंद पाटिल- राहत एवं पुनर्वास 
– बाबासाहेब पाटिल- सहकारिता विभाग 

महायुति को मिली थी प्रचंड जीत

महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले यानी 15 दिसंबर को 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जबकि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने 5 दिसंबर को शपथ ली थी. बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीती थीं. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *