पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मेमोरियल बनाएगी केंद्र सरकार, जगह तय करने में लगेगा वक्त – Union government has decided to make a memorial to former prime minister Manmohan Singh in delhi ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में राष्ट्रीय राजधानी में एक स्मारक बनाने का फैसला किया है. शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी और कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि स्मारक बनाने के निर्णय से कांग्रेस को पहले ही सूचित किया जा चुका है, लेकिन इसके लिए उपयुक्त स्थान तय करने में कुछ दिन का समय लगेगा.

सरकारी सूत्र ने कहा, “सरकार ने मनमोहन सिंह के सम्मान में स्मारक बनाने का निर्णय कांग्रेस को सूचित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है.” डॉ. मनमोहन सिंह, जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के प्रमुख थे और आर्थिक सुधारों के लिए जाने जाते हैं, का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 10 वर्षों तक देश का नेतृत्व किया.

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान न तय करना देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर अपमान है. कांग्रेस ने यह मुद्दा उस समय उठाया जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11:45 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

जयराम रमेश ने लिखी थी X पर पोस्ट
बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति अपमानजनक रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा, “आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव दिया कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए, जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके.” जयराम रमेश ने सवाल उठाते हुए कहा, “हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार डॉ. मनमोहन सिंह के वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियों और दशकों तक राष्ट्र की सेवा के अनुरूप उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए कोई स्थान क्यों नहीं तय कर पाई.”

उन्होंने इसे भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर किया गया अपमान करार दिया. डॉ. मनमोहन सिंह, जो 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे, का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11:45 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *