‘पीएम मोदी को देना होगा हिसाब, वो सिर्फ…’, शरद पवार ने साधा निशाना – Maharashtra election Sharad Pawar attack on pm modi said he is not just the PM of Gujarat ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. इस दौरान एनसीपी नेता शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों ने बता दिया कि महाराष्ट्र क्या है. लोकसभा में मोदी को महाराष्ट्र की जनता ने नकारा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जनता को हिसाब देना होगा.

पीएम मोदी पर बोला हमला

शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि देश के प्रधानमंत्री क्या चाहते हैं? लोकसभा में बीजेपी ने 400 सांसदों की मांग की थी. मैं समझ नहीं पा रहा कि देश चलाने के लिए 400 सांसद क्यों चाहिए. दरअसल, मोदी देश का संविधान बदलना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने ये नारा दिया.

शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के हैं. उन्हें ये समझना होगा कि वे सिर्फ गुजरात के नही हैं. उन्हें हिसाब देना होगा. शरद पवार ने कहा कि आज हालात ये हो गए हैं कि महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात शिफ्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में भी जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार थमा, जानें 2019 से कितना अलग है इस बार का चुनाव

शरद पवार ने वोटर्स की तारीफ करते हुए कहा कि आपने मोदी पर लगाम कसना संभव कर दिया है. हमारे तीस सांसद चुने गए हैं, जिनके पास ताकत है. पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे बहन का सम्मान करने में कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन बहन की हालत क्या है? दो साल में कितनी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ? क्या आप इसके आंकड़े जानते हैं? 

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को प्रचार थम गया. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने जहां सत्ता बनाए रखने का दावा किया तो वहीं महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने मजबूती से वापसी की उम्मीद जताई है. वोटिंग 20 नवंबर को होनी है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *