पिता प्रमोद महाजन की हत्या के पीछे साजिश, जांच के लिए अमित शाह को लिखूंगी: पूनम महाजन – Poonam Mahajan says will write to Amit Shah for investigation for conspiracy behind father Pramod Mahajan murder ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद पूनम महाजन ने गुरुवार को बताया कि वह अपने पिता और दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की हत्या की जांच कराने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री को पत्र लिखेंगी.

आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूनम महाजन ने दावा किया कि उन्हें अपने पिता की मौत के पीछे किसी साजिश की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि जिस गोलीबारी के कारण उनके पिता की मौत हुई, उसके पीछे कुछ गलत मकसद हो सकते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि जब 2006 में यह घटना घटी तो वह उस पर संदेह जताने की स्थिति में नहीं थीं, लेकिन हमेशा उनकी मौत को लेकर उनके मन में शंकाएं रहती थीं. अब जब उनकी पार्टी केंद्र और राज्य दोनों में सत्ता में है तो उन्होंने एक घटना को याद किया और कहा कि वह अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस दोनों को पत्र लिखकर सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की गहन जांच की मांग करेंगी.

2006 में हुई थी बीजेपी नेता की हत्या

22 अप्रैल, 2006 को एक विवाद के बाद प्रमोद महाजन की उनके भाई प्रवीण महाजन ने मुंबई में उनके वर्ली स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रवीण ने चार राउंड गोलियां चलाईं और फिर पास के पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. 30 अक्टूबर 2007 को उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

इससे पहले 2022 में भी पूनम ने संकेत दिया था कि उनकी हत्या के पीछे कोई मास्टरमाइंड था और इसमें पारिवारिक झगड़े से ज्यादा कुछ है, जिसे उजागर करने की जरूरत है.
 

कौन हैं पूनम महाजन

पूनम महाजन 2006 में पिता प्रमोद महाजन की हत्या के बाद भाजपा में शामिल हुईं थीं. 2009 में पहली बार घाटकोपर वेस्ट से सांसद चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं. 2014 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उन्होंने कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था.

बता दें कि पूनम एक ट्रेन्ड पायलट हैं. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग अमेरिका के टेक्सास से ली है. उनके पास 300 घंटे फ्लाइंग का अनुभव है. ब्राइटन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट से बीटेक की डिग्री 2012 में पूरी की थी.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *