पत्नी किसी और के साथ कार में जा रही थी, पति ने पीछा किया और गाड़ी में आग लगा दी – kerala crime news husband allegedly sets car on fire wife died lclr

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दक्षिणी राज्य केरल में पत्नी किसी और के साथ कार में जा रही थी तो पति ने पीछा किया. जब पति को पता चला कि कार में उसका कोई दोस्त है तो उसने गुस्से में आकर कार में ही आग लगा दी. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी का दोस्त बुरी तरह झुलस गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

पुलिस ने बताया कि दक्षिणी केरल के कोल्लम शहर में मंगलवार देर शाम 44 साल की एक महिला अपने दोस्त के साथ कार से जा रही थी. कार में आग लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ यात्रा कर रहा व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. 

पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ की सामूहिक आत्महत्या, एक साथ 4 लोगों की मौत से इलाके में दहशत 

पहले गाड़ी रोकी फिर छिड़क दी पेट्रोल.. लगाई आग

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पद्मराजन नाम के व्यक्ति ने कथित तौर पर दूसरी गाड़ी से अपनी पत्नी की कार का पीछा किया और रात करीब नौ बजे कोल्लम सिटी ईस्ट पुलिस स्टेशन इलाके में चेम्मामुक्कु में उसे रोक लिया. उसने कथित तौर पर गाड़ी पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. आग की लपटों में घिरी अनिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

प्रेमी से फोन पर बात करती थी… कानपुर में गुस्साए पति ने पत्नी और उसकी मां को धारदार हथियार से काट डाला

पुलिस ने बताया कि महिला के साथ कार में यात्रा करने वाला व्यक्ति झुलस गया, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.  उन्होंने कहा कि पद्मराजन, जो लगभग 50 साल के हैं, उन्हें कोल्लम ईस्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि इस वारदात को क्यों अंजाम दिया.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *