सर्दी का सितम शुरू हो गया. दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चलने लगी है. राजधानी दिल्ली में तो हालत ज्यादा खराब है. यहां कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटे के अंदर पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में रविवार की सुबह न्यूनतम पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यानी रविवार को पिछले 24 घंटे के अंदर पारे में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. वहीं, दिल्ली के पालम की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ज्यादा था.
आने वाले दो दिन छा सकता है कोहरा
सम्बंधित ख़बरें
पारे में हुई गिरावट के बाद अनुमान जताया जा रहा है कि 16 और 17 दिसंबर को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में पाला भी पड़ सकता है.

पंजाब के फरीदकोट में पारा 1 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है. पंजाब के फरीदकोट में रविवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गुरदासपुर और बठिंडा में भी रातें सर्द रहीं. जहां न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस और 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर की चेतावनी
हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नारनौल में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 19 दिसंबर तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भीषण शीत लहर की स्थिति तक बन सकती है. वहीं, राजस्थान में इस तरह के हालात 17 से 20 दिसंबर तक बन सकते हैं.

इधर, भीषण ठंड के बाद भी AQI में सुधार
मौजूदा साल 2024 के दौरान, वायु गुणवत्ता के मामले में 2018 के बाद सबसे अच्छा रहा है. 14 दिसंबर 2024 तक, पूरे साल में ‘अच्छा से मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 207 तक पहुंच गई है, जो कि 2018 के बाद से सबसे अधिक है, हालांकि 2020, जो कि महामारी का साल उसमें और क्वालिटी इस से बेहतर रही थी. इस साल दिसंबर 2024 में 14 दिसंबर तक ‘मध्यम’ एक्यूआई वाले दिनों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जो कि कुल 6 दिन है. इसके विपरीत, 2018, 2019 और 2020 में केवल 1 ही दिन ‘मध्यम’ एक्यूआई दर्ज किया गया था. वर्ष 2021 और 2023 में ऐसा कोई दिन नहीं था और 2022 में केवल 2 दिन ऐसे दर्ज हुए थे.