प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने कई प्रमुख टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की और भारत भारत की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा की. इस राउंड टेबल मीटिंग में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर बायोटेक्नोलॉजी जगत के कई प्रमुख लोग शामिल हुए.
मीटिंग में शामिल हुए प्रमुख कंपनियों के सीईओ
सीईओ राउंडटेबल में भाग लेने वालों में एडोब के प्रेसिडेंट और सीईओ शांतनु नारायण, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा, एएमडी की चेयर और सीईओ लिसा सु और मॉडर्ना के चेयरमैन नौबार अफेयान शामिल थे.
सम्बंधित ख़बरें
प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ पीएम मोदी ने एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की. न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने रविवार को भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ीं भारत की उपलब्धियों को साझा किया.
‘मेड-इन-इंडिया 6G पर काम कर रहा भारत’
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया का करीब-करीब हर बड़ा मोबाइल ब्रांड मेड इन इंडिया है. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है. एक जमाना था कि हम मोबाइल इम्पोर्टर थे, आज हम मोबाइल एक्सपोर्टर बन गए हैं.
उन्होंने कहा कि अब भारत पीछे नहीं चलता बल्कि नई व्यवस्थाएं बनाता है. नेतृत्व करता है. भारत ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर DPI का नया कॉन्सेप्ट दुनिया को दिया है. आज भारत का 5G बाजार अमेरिका से भी बड़ा है. ऐसा दो साल के अंदर हुआ है. अब भारत मेड-इन-इंडिया 6G पर काम कर रहा है.
‘एआई का मतलब अमेरिकन-इंडियन’
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं कि एआई का मतलब अमेरिकन-इंडियन है. अमेरिका इंडिया एक स्पिरिट हैं. पीएम ने आगे कहा कि अमेरिकन-इंडियन ये स्पिरिट है और यही तो दुनिया का AI पावर है और यही AI स्पिरिट भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भारतीय समुदाय को सैल्यूट करता हूं. 2024 का ये साल पूरी दुनिया के लिए बहुत अहम है. एक तरफ दुनिया के कई देशों के बीच संघर्ष है, तनाव है तो दूसरी तरफ कई देशों में डेमोक्रेसी का जश्न चल रहा है. भारत और अमेरिका डेमोक्रेसी के जश्न में भी एक साथ है.’