नोएडा में Rapido चालक ने महिला शेफ से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल – Rapido driver molests female chef in Noida police sends accused to jail lclcn

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

नोएडा थाना फेज-2 क्षेत्र में एक महिला शेफ के साथ रेपिडो चालक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर की रहने वाली महिला शेफ ने बताया कि वह गाजियाबाद से नोएडा सेक्टर-80 जाने के लिए रेपिडो स्कूटी बुक की थी. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है. महिला ने बताया कि यात्रा के दौरान गीता कॉलोनी का रहने वाला स्कूटी चालक अनुज शेहरा उसकी टांग पर हाथ रखकर छेड़छाड़ शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- नोएडा में नए साल पर बिकी 20 करोड़ की शराब, आबकारी विभाग ने कमाए 13 लाख रुपये

महिला ने पहले तो विरोध किया और उसका हाथ हटाया, लेकिन चालक ने अपनी हरकतें दोहराने की कोशिश की. इस पर महिला ने स्कूटी रुकवाकर जोरदार विरोध किया. महिला के विरोध के बावजूद आरोपी ने बदतमीजी जारी रखी और धमकी देकर मौके से भागने की कोशिश की. घटना के बाद महिला ने फेज-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने महिला को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुज शेहरा को गिरफ्तार कर लिया. थाना के प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है. साथ पुलिस ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *