बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी एक्शन में हैं. वो बुधवार सुबह अपनी टीम के साथ सड़कों पर निकली और साफ-सफाई का जायजा लिया. एक-एक दुकानदार को सफाई के लिए जागरूक किया. किसान मार्केट की एक दुकान के बाहर फैले कचरे को देखकर जिला कलेक्टर भड़क गईं. उन्होंने दुकानदार से कहा कि आगे से कचरा दुकान के आगे फेंकना मत नहीं तो दुकान बंद करवा दूंगी, मैं फिर से देखने आऊंगी. हर दुकान के आगे डस्टबिन लगा होना चाहिए. अपनी दुकान के आगे सफाई करने में शर्म नहीं होनी चाहिए.
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने रेलवे स्टेशन स्थित अहिंसा सर्किल से विवेकानंद चौराहे तक निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी कूड़ा खुले में नहीं फेंकेगा. दुकानों के बाहर डस्टबिन रखें और कचरा उसी में डालें. इस अभियान के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक शहर को साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं. जिसमें आमजन को शहर की सड़कों को कचरा और गंदगी मुक्त बनाना हैं.
सफाई के लिए दुकानदार को लगाई फटकार
सम्बंधित ख़बरें
एक वीडियो वो दुकानदार को डांटते हुए डाबी कहती हैं, ‘कचरा नाली में क्यों फेक रहे हो. कचरा फैलाने में यह आदमी नंबर वन है. कल से डस्टबिन नहीं होगा तो दुकान बंद हो जाएगी. कचरे के लिए डस्टबिन चाहिए, पॉलिथिन नहीं. आज हम आपको चेतावनी देने आए हैं, कल अगर गंदगी मिली तो 500 रुपये का जुर्माना होगा.
बाड़मेर में ‘नवो बाड़मेर’ अभियान शुरू
दरअसल जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर में ‘नवो बाड़मेर’ अभियान शुरू किया है. कार्यक्रम के तहत अपने पूरे प्रशासनिक टीम को अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर उतारा. साथ ही अधिकारियों को हर इलाकों में सफाई व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए. IAS टीना डाबी ने बाड़मेर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने बाद से ही बाड़मेर की तस्वीर बदलने की अभिनव पहल शुरू कर दी थी