‘नवरात्र में गोमूत्र पिलाकर दी जाए गरबा पंडाल में एंट्री’, बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले Aadhar Card हो जाता है एडिट – Indore BJP District President chintu verma says Give entry Garba pandals after drink cow urine during Navratri lcly

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं को रोकने के लिए इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने अनूठा आइडिया दिया है. जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाए. अगर व्यक्ति हिंदू होगा तो गोमूत्र पीने में उसे कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि आज के दौर में आधार कार्ड एडिट हो जाते हैं. साथ ही गरबा में आने के लिए लोग तिलक भी लगवा लेते हैं. ऐसे में गोमूत्र पिलाकर ही पंडाल में आने वाले लोगों को एंट्री दी जाए. 

यह भी पढ़ें: इंदौर: वायरल वीडियो वाली लड़की ने मांगी माफी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

गोमूत्र पीने से हिंदुओं को नहीं होगी दिक्कत: चिंटू शर्मा

चिंटू वर्मा से पत्रकारों ने गरबा में आने वालों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि गरबा में बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचना चाहिए. लोगों को तिलक लगाकर पंडाल में आना चाहिए. वहीं, पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र भी पिलाना चाहिए. क्योंकि गाय हमारी माता  और हम लोग उनकी पूजा करते हैं. ऐसे में हिंदुओं को गोमूत्र पीने से कोई दिक्कत नहीं होगी. 

BJP Leader Chintu Sharma
इंदौर बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा

गरबा माता जी का पर्व, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग: चिंटू शर्मा

चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा माता जी का पर्व है. हम सब गोमूत्र का उपयोग करते हैं तो सब को पिलाना चाहिए. उसमे किसी को क्या दिक्कत है. सभी हमारी माता बहने गरबा करने आती हैं. आपको बता दें कि पितृपक्ष खत्म होने वाला है. पितृपक्ष खत्म होते ही नवरात्र का पर्व शुरू हो जाएगा. इस दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित राज्यों में बड़े स्तर पर दुर्गा पर्व का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मौसम: पटना-इंदौर समेत इन शहरों में बारिश, दिल्ली में आज आसमान साफ, जानें कहां कितना तापमान

गरबा पंडाल में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. हालांकि, इस दौरान अक्सर महिलाओं से छेड़खानी की खबरें सामने आती हैं. जिसमें दावा किया जाता है कि दूसरे धर्म के लोग भी गरबा पंडाल में घुस जाते हैं और महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए इंदौर जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा का बयान आया है. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *