दो सीटों पर 5वें नंबर पर मायावती की पार्टी, UP की 9 सीटों पर कैसा रहा BSP का प्रदर्शन – UP by election BSP stood third on 7 out of 9 seats and fifth on two know the performance of each seat NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं. बीजेपी गठबंधन को 7 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, जबकि सपा दो सीटों पर सिमटती नजर आई. लेकिन यह उपचुनाव बसपा के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा था,क्योंकि बसपा लंबे समय बाद उपचुनाव में दम दिखाती नजर आ रही थी. आइए जानते हैं कि 9 सीटों पर हुए चुनाव में बसपा का क्या हाल रहा…

मीरापुर सीट पर कैसा रहा हाल…

मीरापुर में एनडीए गठबंधन (रालोद) को जीत मिली है. मिथिलेश पाल को जीत मिली है. जबकि सपा की सुंबुल राणा को हार का सामना करना पड़ा और वो दूसरे नंबर पर रहीं. लेकिन बसपा उम्मीदवार शाहनजार 5वें नंबर पर दिखे. उन्हें आजाद पार्टी और AIMIM से भी कम वोट मिले.

कुंदरकी में कैसा रहा प्रदर्शन…

कुंदरकी को सपा का गढ़ माना जाता रहा है.लेकिन इस सीट पर इस बार बीजेपी ने बाजी मारी है. बीजेपी के रामवीर सिंह ने एक लाख से ज्यादा के अंतर से चुनाव जीता है. सपा यहां भी दूसरे नंबर पर रही. जबकि बसपा को यहां भी आजाद पार्टी और ओवैसी की पार्टी से कम वोट मिले. औ बसपा उम्मीदवार हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और 5वें नंबर पर रहे.

गाजियाबाद में बसपा तीसरे नंबर पर…

गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा को जीत मिली है. सपा के सिंह राज जाटव दूसरे नंबर पर रहे. यहां बसपा उम्मीदवार परमानंदर गर्ग तीसरे नंबर पर रहे. 

खैर का क्या हाल रहा…

खैर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के सुरेंदर दिलेर को बड़ी जीत मिली. सपा की चारू दूसरे नंबर पर रहीं. यहां भी बसपा तीसरे नंबर पर रही. पहल सिंह को करीब साढ़े 13 हजार वोट मिले. वहीं, आजाद पार्टी भी 8 हजार से ज्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रही.

करहल में तीसरे नंबर पर बसपा

करहल में सपा को जीत मिली है. यहां से तेज प्रताप सिंह करीब 14 हजार से ज्यादा वोट से जीते. दूसरे नंबर पर भाजपा के अनुजेश प्रताप रहे. तीसरे नंबर पर यहां बसपा के अवनीश शाक्य रहे. उन्हें 10 हजार से कम वोट मिले. चौथे नंबर पर आजाद पार्टी रही.

सीसामऊ में कैसा रहा प्रदर्शन

सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी को जीत मिली है. साढ़े 8 हजार वोटों के अंतर से उन्हें जीत मिली. सुरेश अवस्थी भाजपा के टिकट पर दूसरे नंबर पर रहे. जबकि बसपा के वीरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे. हालांकि, उन्हें यहां केवल 1400 वोट मिले. 

यह भी पढ़ें: ‘असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं…’, उपचुनाव के नतीजों पर बोले अखिलेश यादव

फूलपुर में क्या रहा प्रदर्शन…

फूलपुर में बीजेपी के दीपक पटेल को जीत मिली है. सपा के मुजतबा सिद्दीकी दूसरे नंबर पर रहे. बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे. जबकि आजाद पार्टी के उम्मीदवार को करीब साढ़े 4 हजार वोट मिला और चौथे नंबर पर रहे.

कटेहरी में बसपा तीसरे नंबर पर...

कटेहरी में बीजेपी के धर्मराज निषाद को बड़ी जीत मिली है. वहीं, सपा उम्मीदवार शोभावती वर्मा दूसरे नंबर पर रहीं. जबकि बसपा उम्मीदवार अमित वर्मा तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 40 हजार से ज्यादा वोट मिले. चौथे नंबर पर राजेश कुमार आजाद पार्टी से रहे. 

मझवां में किसे मिले जीत

मझवां में बीजेपी के सुचिस्मिता मौर्य को जीत मिली है, जबकि सपा की ज्योति बिंद दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं, बसपा इस सीट पर भी तीसरे नंबर पर रही. बसपा उम्मीदवार दीपक को 34 हजार से ज्यादा वोट मिले. यहां भी आजाद पार्टी चौथे नंबर पर रही. बता दें कि उत्तर प्रदेश की फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, करहल, कटेहरी और कुंदरकी और सीसामऊ में उपचुनाव हुए थे. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *