दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में सुधार, हटाई गईं GRAP-III के तहत लगी पाबंदियां – Air quality improves in Delhi NCR restrictions imposed under GRAP III removed ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली में वायु प्रदूषण स्तर में सुधार के बाद सीएक्यूएम (CAQM) ने ग्रैप-III (GRAP-III) के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है. अब बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों के दिल्ली सड़कों पर चलने पर लगी रोक को भी हटा लिया गया है. दरअसल, आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार सुधार पर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा प्रदान की गई एयर बुलेटिन के अनुसार, 2 बजे दिल्ली का एक्यूआई 348 था, जो 3 बजे 343, 4 बजे 339 और 5 बजे 335 दर्ज किया गया, जो सुधार की दिशा में स्पष्ट संकेत है. 

इस सकारात्मक रुझान के मद्देनजर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की उप-समिति ने वर्तमान वायु गुणवत्ता परिदृश्य की समीक्षा की और उचित निर्णय लिया. अनुकूल मौसम परिस्थितियों और बेहतर हवा की गति के कारण, दिल्ली का AQI लगातार बेहतर हो रहा है. आईएमडी और आईआईटीएम द्वारा उपलब्ध कराए गए वायुमंडलीय पूर्वानुमानों के अनुसार, दिल्ली का AQI आने वाले दिनों में “खराब” श्रेणी में रहने की संभावना है.

इस संदर्भ में, उप-समिति ने ग्रैप के चरण-III के तहत लागू सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया है. हालांकि, चरण-II और चरण-I के तहत कार्यवाही जारी रहेगी और विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा ताकि चरण-III को पुनः लागू करने की आवश्यकता न पड़े. निर्माण और विध्वंस परियोजनाओं और औद्योगिक इकाइयों पर लगाए गए बैन के आदेश तब तक जारी रहेंगे जब तक आयोग से विशेष आदेश प्राप्त न हो. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *