दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार दोपहर एक मकान की छत गिरने से 22 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा दोपहर 2:50 बजे गली नंबर 12 में हुआ, जहां मकान की चौथी मंजिल पर छत का शटरिंग और लैंटर्न अचानक गिर गया.
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. हादसे में 22 साल के युवक हशमुल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 20 साल के तनवीर को सिर पर मामूली चोटें आईं हैं. तनवीर को पास के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसा शायद निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ.
सम्बंधित ख़बरें
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस घटना की गहन जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. प्रशासन ने क्षेत्र में हो रहे अन्य निर्माण कार्यों की जांच करने का भी आदेश दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.