दिल्ली: झुग्गीवालों को PM मोदी का न्यू ईयर गिफ्ट, 3 जनवरी को सौपेंगे फ्लैट की चाबी – PM Modi New Year gift to slum dwellers of Delhi to hand over keys of flats on January 3 ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की झुगियों में रहने वाले लोगों को नए घर की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी 3 जनवरी को अशोक विहार में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट की चाबियां देंगे. केंद्र सरकार ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान स्कीम’ के तहत ये फ्लैट देने जा रही है.

स्वाभिमान फ्लैट के नाम से 1645 नए मकान बनाए गए हैं. नए साल पर 3 जनवरी को पीएम मोदी इन घरों की चाबियां झुग्गियों में रहने वाले लोगों को देंगे. इन फ्लैट्स का निर्माण डीडीए (Delhi Development Authority) ने किया है.

डीडीए ने की हाउसिंग स्कीम की घोषणा

एक दिन पहले ही दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने गरीबों के लिए आवास योजनाओं की घोषणा की थी. यह ऐलान दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया है. दिल्ली में एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी (AAP) विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब वर्ग को लुभाने का प्रयास कर रही है तो वहीं अब बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है.

एलजी की अध्यक्षता में हुई बैठक

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को हुई DDA की बैठक में दिल्ली के निवासियों, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सबसे गरीब लोगों की आवास की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कई निर्णय लिए गए. प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने की मंजूरी दी है. 

इनमें नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में निर्माण श्रमिकों और अन्य वंचित वर्गों के लिए 25 प्रतिशत की छूट शामिल है. ये वंचित वर्ग ऑटो-रिक्शा ड्राइवर, कैब ड्राइवर, महिलाएं, SC/ST वर्ग, युद्ध विधवाएं, दिव्यांग, पूर्व-सैनिक और पदक प्राप्तकर्ता शामिल हैं.

विशेष हाउसिंग स्कीम 2025 को मंजूरी

इसके अलावा, DDA ने विशेष हाउसिंग स्कीम 2025 को मंजूरी दी, जो वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी जैसी प्रतिष्ठित जगहों पर 110 फ्लैट्स प्रदान करेगी. इसके अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष 25 प्रतिशत छूट की भी योजना है. 

यह योजना विशेष रूप से उन मजदूरों के लिए है जो दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत हैं. नरेला में लगभग 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स इस छूट योजना के तहत प्रदान किए जाएंगे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *