दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, अमित शाह बोले- झूठे वादे करते हैं केजरीवाल – delhi elections BJP Sankalp Patra Part 3 released Amit Shah targets arvind Kejriwal aap ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली चुनाव में कुछ ही समय बचा है, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा हाई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल जो वादे करते हैं, वो पूरे नहीं करते. उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम 2025 विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र का अंतिम संस्करण लॉन्च करने के लिए यहां हैं. हमारे लिए संकल्प पत्र भरोसे और हम क्या हासिल कर सकते हैं, इस बारे में है. यह झूठी उम्मीदों के बारे में नहीं है. 2014 से पीएम ने प्रदर्शन की राजनीति के लिए मंच तैयार किया है. हमने सभी समूहों के मतदाताओं से मुलाकात की है. युवा, महिलाएं, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग आदि से. 1 लाख 8 हज़ार सुझाव लिए गए. 62 खंडों पर चर्चा की गई. हमारा संकल्प पत्र पूरी दिल्ली को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र काम करने का होता है. बीजेपी जितने भी चुनाव में वादे किए उनको पूरा किया है. बीजेपी ने सभी वर्गो को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र तयार किया है. दिल्ली के बजट को देख कर समझ कर ये संकल्प पत्र तैयार किया है.

केजरीवाल पर साधा निशाना

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल वादे करते हैं लेकिन पूरे नहीं करते और मासूम सा चेहरा लेकर आ जाते हैं. केजरीवाल ने कहा था बंगला नहीं लेंगे लेकिन 51 करोड़ उस बंगले की सजावट में खर्च कर दिए. इसका जवाब दिल्ली की जनता आपसे मांग रही है. आपने स्कूल, मंदिर, गुरुद्वारा, किसी को नहीं छोड़ा. सब जगह शराब की दुकानें खोल डाली. दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है.

शाह ने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा और कहा था यमुना में डुबकी लगाऊंगा. इंतजार कर रहे हैं कब आप यमुना में डुबकी लगाएंगे. दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिन में तीन बार प्रेस कांफ्रेंस के अलावा कुछ नहीं किया. बेल मिलने के साथ ही आपने कहा मैं पाक साफ हूं, केजरीवाल जी आप बेल पर बाहर आए हैं, आरोप खत्म नहीं हुए हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है. आपने वादा किया था दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री देंगे, दस साल से अभी तक कोई दलित उपमुख्यमंत्री नहीं दिया.”

AAP सरकार पर घोटालों का आरोप लगाया

अमित शाह ने कहा कि शराब घोटाला, राशन घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, सीसीटीवी घोटाला, स्कूल क्लासरूम घोटाला, शीशमहल घोटाला, लैब रिपोर्ट घोटाला, टैंकर माफिया के जरिए जल बोर्ड घोटाला, कचरा घोटाला क्योंकि सारा पैसा विज्ञापनों में खर्च किया गया. SC को विज्ञापनों पर खर्च की गई राशि को लेकर इस सरकार को फटकार लगानी पड़ी और उन्हें अपनी जेब से भुगतान करने के लिए कहा और अब हम इसका इंतजार कर रहे हैं. हमने राजधानी में एयरपोर्ट, मेट्रो, सड़क आदि के लिए खर्च किया. दिल्ली में केवल केंद्र सरकार ने काम किया है, अगर हमने यहां काम नहीं किया होता तो दिल्ली की हालत खराब हो जाती.

उन्होंने कहा कि हमने उज्ज्वला योजना, आवास योजना, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि आदि सहित सभी केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाया. भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करने में विश्वास करती है. लेकिन AAP के लिए जब वे वादों के आधार पर सत्ता में आते हैं तो वे टाटा को बाय-बाय कहते हैं. मेरे कर्मचारियों ने आज मुझे बताया कि उन्हें फोन आ रहे हैं कि एक नकारात्मक अभियान चल रहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो नीतियां बंद कर दी जाएंगी. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो हम रुकेंगे नहीं और गरीबों और जरूरतमंदों को लाभ दिया जाएगा.

गरीब कल्याण योजना नहीं होंगी बंद: शाह

गृह मंत्री ने कहा कि विज्ञापन में बताया गया है कि दिल्ली के पास से उधारी का भी पैसा नहीं बचता है और सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए पैसा वसूल कर लिया है. जो आज़ादी के बाद पहला ऐसा मामला है. बीजेपी की संस्कृति है जो कहता है वो करता है. मोदी जी ने साफ कहा कि गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी. कॉल करके झूठा प्रचार नहीं करना चाहिए. लोगों को फर्जी कॉल आ रहे हैं कि भाजपा कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. दिवाली/होली के दौरान गर्भवती माताओं को 21000 रुपये और स्वास्थ्य किट+एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे, पहली कैबिनेट में हम पीएम आयुष्मान योजना शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए ओपीडी और डायग्नोस्टिक सुविधाएं भी बढ़ाएंगे. गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए जेजे क्लस्टर में अटल कैंटीन. जब आपने दिल्ली के लोगों से वादा किया था तो क्या आपको नहीं पता था कि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है, फिर ऐसे वादे क्यों किए?

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *