‘तेल की कीमत कम करे सऊदी अरब… अमेरिकी निवेश को 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाए’, दावोस में बोले ट्रंप – Trump in Davos says Saudi Arabia should reduce the cost of oil increase American investment to 1 trillion dollars ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया. उन्होंने सऊदी अरब से तेल की कीमत में कटौती करने और अमेरिका में निवेश को एक ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने की अपील की.

ट्रंप ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, ‘मैंने ग्रीन न्यू डील को खत्म कर दिया. मैं इसे ग्रीन न्यू स्कैम कहता हूं, मैं एकतरफा पेरिस जलवायु समझौते से हट गया और महंगे इलेक्ट्रिक वाहन के मैंडेट को समाप्त कर दिया. अमेरिका के पास धरती पर किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक मात्रा में तेल और गैस है, और हम इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं. मैं सऊदी अरब और OPEC से तेल की कीमत कम करने के लिए भी कहने जा रहा हूं, आपको इसे कम करना होगा.’

‘तेल की कीमतें कम होने से रुक जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध’

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अगर तेल की कीमतें कम हो जाती हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘अगर कीमतें कम हो जाती हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. मैं मांग करूंगा कि ब्याज दरें तुरंत कम की जाएं. पूरी दुनिया में उन्हें कम किया जाना चाहिए.’

अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा सऊदी अरब

ट्रंप की यह टिप्पणी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की उस घोषणा के कुछ घंटों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश अगले चार वर्षों में अमेरिका में 600 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करना चाहता है. क्राउन प्रिंस की यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद आई है.

‘अमेरिका में बनाएं अपना प्रोडक्ट नहीं तो टैरिफ दें’

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दुनियाभर के कारोबारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि वे अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस को अमेरिका में लाएं, अन्यथा टैरिफ बढ़ोतरी का सामना करने के लिए तैयार रहें.

ट्रंप ने कहा, ‘दुनिया के हर बिजनेस के लिए मेरा मैसेज बहुत सरल है. आइए और अपना प्रोडक्ट अमेरिका में बनाइए और हम आपको दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे कम टैक्स की सुविधा देंगे.’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि व्यवसाय यह चुनने के लिए स्वतंत्र हैं कि वे अपना प्रोडक्ट कहां बनाते हैं, लेकिन अमेरिका में उत्पादन से बाहर निकलने के वित्तीय परिणाम होंगे. अगर आप अपना प्रोडक्ट अमेरिका में नहीं बनाते हैं, तो आपको टैरिफ का भुगतान करना होगा.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *