केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को लोकप्रिय पर्व छठ के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. नड्डा बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के आवास पर आयोजित छठ समारोह में हिस्सा लिया. नड्डा ने कहा कि मैं छठ के पावन अवसर पर बिहार, पूर्वांचल (पूर्वी यूपी) और देश के अन्य हिस्सों के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. छठी मैया हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने छठ पूजा के अवसर पर पटना में गंगा घाटों का दौरा किया.