ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने में झोंक दी ताकत, मेक्सिको बॉर्डर पर भेजे 1500 सैनिक, टैंक और हेलिकॉप्टर – US Army On Mexico Border Donald Trump Sends 1500 Soldiers To Stop Illegal Immigration NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेरिका ने मेक्सिको से लगने वाली अपनी दक्षिणी सीमा पर अवैध इमीग्रेशन को रोकने के लिए 1500 जवानों की तैनाती कर दी है. इनमें 500 मरीन कॉर्प्स के साथ 1000 सैनिक शामिल हैं. व्हाइट हाउस ने एक्स पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें अमेरिकी टैंक्स, हेलिकॉप्टर्स और सेना के जवानों को सीमा पर पहुंचते देखा जा सकता है. इसके साथ ही एक्स पोस्ट में लिखा गया है, “अमेरिकी मरीन कॉर्प्स सीमा पर अमेरिका की सुरक्षा के मिशन में सीबीपी (कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन) की मदद कर रही है.” और ये कि, “वादा किया, वादा निभाया.”

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने 22 जनवरी को अपने एक बयान में बताया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करने के 36 घंटे के भीतर दक्षिणी सीमा पर 500 मरीन कॉर्प्स और 1000 सैनिकों को भेजने का फैसला किया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने शपथग्रहण के बाद पहले संबोधन में मेक्सिको से लगने वाली सीमा पर इमरजेंसी लागू कर दिया था. उन्होंने सीमा पर तत्काल सेना भेजने का आदेश जारी किया था.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही 538 अवैध प्रवासी गिरफ्तार, एक आतंकवादी भी डिपोर्ट

1,000 सैनिक और 500 मरीन सीमा पर पहुंचे

रक्षा मंत्रालय ने बयान में बताया कि जवानों में 1,000 सैनिक और 500 मरीन शामिल हैं, जो दो सप्ताह पहले लॉस एंजिल्स काउंटी के जंगलों में लगी आग से निपटने में संभावित मदद के लिए दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्टैंडबाय पर थे. मेक्सिको से लगने वाली सीमा पर पहले से ही 2500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. अब 1500 सैनिकों के शामिल होने के बाद इनमें 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

5000 से ज्यादा लोगों को डिपोर्ट करने की तैयारी

अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपने बयान में बताया था कि एक्टिव ग्राउंड फोर्स के अलावा रक्षा विभाग अमेरिकी शहर सैन डिएगो और एल पासो, टेक्सास के सीमाई क्षेत्रों में कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (फोर्स) द्वारा हिरासत में लिए गए 5000 से ज्यादा लोगों को डिपोर्ट करने के लिए एयरलिफ्ट की सुविधा भी मुहैया कराएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को डिपोर्ट भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘ट्रंप 2020 का चुनाव ना हारते तो यूक्रेन में युद्ध टाला जा सकता था’, बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन

सी-130 हरक्यूलिस और सी-17 ग्लोबमास्टर भी सीमा पर तैनात

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मेक्सिको सीमा पर फिलहाल दो सी-130 हरक्यूलिस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमान समेत यूएच-72 लकोटा सैन्य हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं. साथ ही सीमा पर इंटेलिजेंस की सुविधा बढ़ाई गई है, ताकि अवैध प्रवासियों की पहचान की जा सके और डिपोर्ट किया जा सके.



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *