ट्रंप की जीत के बाद राष्ट्रपति बाइडेन का पहला संबोधन, बोले- सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा – jo Biden assures peaceful transfer of power in 1st address after donald Trump election win ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अपने पहले संबोधन में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आश्वासन दिया. बाइडेन ने ट्रंप से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन ट्रंप की टीम के साथ काम करेगा. राष्ट्रपति ने कमला हैरिस से भी बात की और कहा कि उन्हें अभियान पर गर्व होना चाहिए. बाइडेन ने कहा कि हमें एक-दूसरे को साथी के तौर पर देखना चाहिए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि चुनावी प्रणाली निष्पक्ष है, और उस पर भरोसा किया जा सकता है.

जो बाइडेन ने कहा कि 200 से अधिक वर्षों से अमेरिका ने दुनिया के इतिहास में स्वशासन में सबसे बड़ा प्रयोग किया है. लोग वोट देते हैं और अपने नेता चुनते हैं, और वे इसे शांतिपूर्ण तरीके से करते हैं. लोकतंत्र में लोगों की इच्छा हमेशा प्रबल होती है. कल, मैंने चुनाव में ट्रंप से उनकी जीत पर बधाई देने के लिए बात की. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मैं अपने पूरे प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से काम करने के लिए निर्देश दूंगा. अमेरिकी लोग इसी के हकदार हैं. बाइडेन ने कहा कि कल मैंने उपराष्ट्रपति हैरिस से भी बात की. वह एक लोक सेवक रही हैं. उन्होंने पूरे दिल से प्रयास किया और उन्हें और उनकी पूरी टीम को उनके द्वारा चलाए गए कैंपेन पर गर्व होना चाहिए.

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मुझे यह भी उम्मीद है कि हम अमेरिकी चुनावी प्रणाली की अखंडता के बारे में सवाल को खत्म कर सकते हैं. यह ईमानदार है, यह निष्पक्ष है और यह पारदर्शी है. इस पर भरोसा किया जा सकता है, चाहे जीत हो या हार.

ट्रंप ने तो क्लीन स्विप ही कर दिया, सातवां स्विंग स्टेट एरिजोना भी जीत लिया
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि इतिहास रच दिया. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि ट्रंप ने सातों स्विंग स्टेट्स में जबरदस्त जीत दर्ज की है. ये जीत कई मायनों में खास है. दरअसल, अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट के वोटर्स का मूड भांपना असंभव जैसा ही माना जाता है. ये 7 राज्य ही अमेरिकी राष्ट्रपति की जीत हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं. ट्रंप की जीत के बाद दिग्गज कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया पर इस जीत को ऐतिहासिक बताया है.

मस्क ने कहा,’एरिजोना ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का ऐलान कर दिया है. इस नतीजे के बाद सभी स्विंग स्टेट्स में क्लीन स्वीप हो गया है. यह रेड वेव की जबरदस्त सफलता का प्रतीक है. यह लैंडस्लाइड से भी बढ़कर है, क्योंकि रिपब्लिकन जीत गये हैं.’ 

> प्रेसीडेंसी
> पॉपुलर वोट
> सीनेट मेजोरिटी
> हाउस मेजोरिटी
> स्टेट गवर्नर मेजोरिटी
> स्टेट लेजिस्लेचर मेजोरिटी

जिन राज्यों में रेड नहीं हुआ (ट्रंप नहीं जीते), उनमें से ज्यादातर में वोटर आईडी की जरूरत नहीं है. यह संयोग ही हो सकता है. एक अहम बदलाव के लिए लोगों की ओर से यह स्पष्ट जनादेश है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *