झारखंड विधानसभा चुनाव – झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग, 43 सीटों पर 66% से ज्यादा मतदान – Jharkhand assembly elections First phase of voting completed in assembly elections more than 66% voting on 43 seats ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

झारखंड विधानसभा चुनाव के  पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण में 66.18% से ज्यादा वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान लोहरदगा जिलें में हुआ है. प्रदेश में साल 2019 में विधानसभा चुनावों कुल हुई 63.9% से ज्यादा है.

अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा, बुधवार को 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66.18 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अधिकारियों ने कहा कि 15,334 मतदान केंद्रों में से लगभग आधे संवेदनशील श्रेणी में आते हैं. लेकिन इसके  बावजूद कोई बड़ी नक्सली हिंसा नहीं हुई है. हालांकि, पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों ने मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की, जिसे पुलिस और प्रशासन ने नाकाम कर दिया.

लोहरदगा जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 2019 विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए 63.9% से ज्यादा रहा. लोहरदगा जिले ने 73.21% मतदान के साथ सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया, जबकि हजारीबाग जिले में 62.78% मतदान हुआ.

लोहरदगा और हजारीबाग को छोड़कर अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा: सरायकेला-खरसावां (76.02%), गुमला (69.01%), सिमडेगा (68.74%), खूंटी (68.36%), गढ़वा (68.42%), लातेहार (67.16%), पश्चिमी सिंहभूम (66.87%), रामगढ़ (66.32%), पूर्वी सिंहभूम (67.10%), चतरा (64%), पलामू (62.97%), कोडरमा (62.15%) और रांची (62.56%).

सिंहभूम में भी बढ़ा वोटिंग प्रतिशत

पश्चिमी सिंहभूम जो राज्य के सबसे अधिक माओवादी प्रभावित जिलों में से एक है, वहां भी मतदान में बढ़ोतरी हुई है. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रहे और सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है. 

मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने कहा, “चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. शहरी क्षेत्रों में मतदान उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान बढ़ा.”

सुरक्षा में लगे थे हजारों जवान

चुनाव के दौरान कुल 600 केंद्रीय सशस्त्र बलों की कंपनियां, 60 झारखंड सशस्त्र पुलिस की कंपनियां, 15,291 राज्य सशस्त्र बल के जवान और 14,000 होमगार्ड्स तैनात किए गए थे.

इस चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक अन्य शामिल हैं. इन 43 सीटों में से 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार चंपई सोरेन का मुकाबला सेरैकेला सीट पर झामुमो के गणेश महली से है, जबकि पूर्व सीएम के बेटे बाबूलाल सोरेन घाटशिला सीट से झामुमो के रामदास सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रमुख मतदान केंद्रों पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मतदान किया. 2019 चुनावों में जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, बीजेपी ने 25 और कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने बहुमत के साथ 47 सीटें जीती थीं. वर्तमान विधानसभा में 74 सदस्य हैं, जिसमें जेएमएम के पास 26 सीटें हैं, कांग्रेस 17 और राजद एक सीट है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *