जोधपुर: बोरवेल से निकलने लगी रहस्यमयी गैस… आग पकड़ने से ग्रामीणों में सनसनी, Video – Video Mysterious gas started coming out of the borewell Villagers got a sensation as it caught fire lclcn

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

राजस्थान के जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा गांव में एक बोरवेल से गैस निकलने का मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीणों को चौंका दिया है. गैस की गंध और उसके हवा में आग पकड़ने की घटना के बाद यह विषय पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बन गया है. हालांकि, इस मामले की पुख्ता जांच के लिए अभी वहां कोई सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची है.

जानकारी के मुताबिक, तालो का बेरा गांव के किसान अन्नाराम देवड़ा के खेत में लगभग 15 साल पुराना एक बोरवेल है, जो लंबे समय से बंद पड़ा था. हाल ही में अन्नाराम के बेटे महेंद्र ने इस बोरवेल को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए साफ-सफाई का काम शुरू किया. सोमवार को जब बोरवेल में पंप लगाने से पहले कैमरे की मदद से अंदर की स्थिति जांची गई, तो जो तस्वीरें सामने आईं, वे चौंकाने वाली थीं.

ये भी पढ़ें- न्यू ईयर से पहले ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, जोधपुर में पकड़ा गया 506 किलो गांजा, दो गिरफ्तार

कैमरे में देखा गया कि बोरवेल के अंदर से गैस उबल रही थी. कैमरा बाहर निकालने पर वहां गैस की गंध महसूस हुई. स्थिति को समझने के लिए महेंद्र ने माचिस जलाकर परीक्षण किया और जैसे ही माचिस की तिली जलाई, तो गैस ने तुरंत आग पकड़ ली. यह देख वहां मौजूद ग्रामीण हैरान रह गए. घटना की खबर तेजी से गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैल गई.

देखें वीडियो…

 

वहीं, लोग बड़ी संख्या में इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए बोरवेल के पास जमा होने लगे. हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि बोरवेल से कौनसी गैस निकल रही है और क्या यह प्राकृतिक गैस का स्रोत हो सकता है. महेंद्र ने बताया कि गैस के कारण किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए बोरवेल को तुरंत बंद कर दिया गया है. इसके अलावा ग्रामीणों को भी पास न जाने की हिदायत दी गई है. हालांकि, इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या जांच शुरू नहीं हुई है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *