जिस मुंशी के लिए अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच चलीं गोलियां, उसकी जुबानी मोकामा गैंगवार की कहानी – munshi mukesh talks about attack on home for whom mokama firing incident occured between anant singh and sonu monu gang lcltm

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

ब‍िहार के मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच कई राउंड फायरिंग के बाद से सियासत तेज हो गई है. इस बीच गैंगस्टर सोनू ने पंचमहला थाने में  पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया है. वहीं अब मुंशी मुकेश नाम के उस शख्स का बयान सामने आया है जिसके चलते ये कथित तौर पर ये गैंगवार हुआ था.

‘तुम्हें धरती पर बचाने वाला कोई भी नहीं…’

मुकेश ने एक स्थानीय मीडिया से कहा है कि सोनू-मोनू का गैंग हमारे घर पर आया था और करीब 10 से 15 राउंड गोलियां चलाईं. इस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. उन्होंने कहा- घर से बाहर निकल, तुम्हें धरती पर बचाने वाला कोई भी नहीं है. प्रशासन को बताया को उन्होंने कहा तुम तिल का ताड़ बना रहे हो. अब हम फोन करते हैं तो कोई फोन नहीं उठाता. 

‘हमारे पास मदद मांगने आए थे लोग’

बता दें कि ये वही मुंशी मुकेश हैं जिनको लेकर अनंत सिंह ने कहा कि था वे हमारे पास मदद मांगने आए थे. अनंत सिंह ने गैंगवार के बाद आजतक को बताया था कि ‘नौरंगा गांव के कुछ लोग मेरे पास आए और बताया कि सोनू-मोनू ने उन्हें घर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया है. सोनू-मोनू ने वहां प्लास से तीन लोगों के दांत भी उखाड़ दिए थे. हमने उन लोगों से कहा कि- डीएसपी के पास चले जाओ. वे लोग गए- लेकिन संयोग से डीएसपी से उन लोगों की मुलाकात नहीं हुई .तो वे लोग फिर हमारे पास आए. इसके बाद शाम को हम नौरंगा गांव गए और अपने समर्थकों के साथ घर के ताले को खुलवा दिया. फिर हमने समर्थकों से कहा कि सोनू-मोनू को भी इस बारे में बता देते हैं कि ताला खुल गया है और आगे से ऐसा न करें.’ 

‘जैसे ही हमारे समर्थक पहुंचे सोनू-मोनू ने गोली चला दी’

अनंत सिंह ने आगे कहा था कि ‘हम सोनू-मोनू के गांव पहुंचे और उनके घर के बाहर ही गाड़ी रुकवा दी. फिर अपने दो समर्थकों को उनको बुलाकर लाने को कहा, मगर जैसे ही हमारे समर्थक सोनू-मोनू के पास पहुंचे उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.’

अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई थी जमकर फायरिंग

बता दें कि बीते बुधवार को बिहार के मोकामा में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं थीं, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बचे थे. वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की थीं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *