‘जितना आप हम पर टैरिफ लगाते हैं, उतना हम भी लगाएंगे’, डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया को दी चेतावनी – Donald Trump Warns Reciprocal Tax On India Amid High Tariff Warnings NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी दी है. मतलब कि अगर भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जितना टैक्स लगाएगा, उतना ही टैक्स अब ट्रंप भारतीय प्रोडक्ट्स पर भी लगाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने भारत द्वारा कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स के आयात पर लगाए गए “हाई टैरिफ” के जवाब में रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के अपने इरादे को दोहराया है.

डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से बात कर रहे थे, जब उन्होंने कहा, “रेसिप्रोकल. अगर वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. वे हम पर टैक्स लगाते हैं. हम उन पर टैक्स लगाएंगे.” उन्होंने कहा, “वे हम पर टैक्स लगाते हैं, लगभग सभी मामलों में, वे हम पर टैक्स लगा रहे हैं, और हम उन पर टैक्स नहीं लगा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: कनाडा की वित्त मंत्री के इस्तीफे पर खुश हुए ट्रंप, ‘गवर्नर’ कहकर फिर ली ट्रूडो की चुटकी

भारत हाई टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल- ट्रंप

अगले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप चीन के साथ संभावित ट्रेड एग्रीमेंट पर एक सवाल का जवाब देते हुए टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर हाई टैरिफ लगाते हैं.

ट्रंप ने कहा, “रेसिप्रोकल शब्द अहम है क्योंकि अगर कोई हम पर चार्ज लगा रहा है – भारत, हमें अपने बारे में बात करने की जरूरत नहीं – अगर भारत हमें 100 फीसदी चार्ज करता है, तो क्या हम उसे कुछ भी चार्ज न करें? वे हमें साइकिल भेजते हैं और हम भी उन्हें साइकिल भेजते हैं. वे हमें 100-200 चार्ज करते हैं.”

ट्रंप ने आगे कहा, “भारत बहुत ज्यादा चार्ज करता है. ब्राजील बहुत ज्यादा चार्ज करता है. अगर वे हम पर चार्ज लगाना चाहते हैं तो वो ठीक है, लेकिन हम भी उन्हें उतना ही चार्ज करने जा रहे हैं. ट्रंप की बातों पर उनके कॉमर्स सेक्रेट्री ने मानों मुहर ही लगा दी हो. उनका कहना है कि जो जैसे करेगा, उसके साथ वैसा ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को चैनल देगा 127 करोड़ रुपए, न्‍यूज एंकर ने कर दिया था कमेंट

ट्रंप की बातों पर अमेरिका के अगले वाणिज्य मंत्री की मुहर

डोनाल्ड ट्रंप के कॉमर्स सेक्रेटरी यानी आसान भाषा में कहें तो ट्रंप द्वारा चुने गए अमेरिका के अगले वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने कहा कि “रिसिप्रोसिटी” ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन में एक अहम टॉपिक होगा. आसान शब्दों में कहें तो अगर देश-1, देश-2 पर जितना टैक्स लगा रहा है, उसी हिसाब से देश-2 भी, देश-1 पर टैक्स लगा सकता है. बदले में कितना टैक्स लगाना है ये देश-2 पर निर्भर करता है. मसलन, लुटनिक का कहना है, “आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करेंगे, आपको भी वैसा ही व्यवहार पाने की उम्मीद करनी चाहिए.”

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *