जयंत चौधरी के मंच पर भिड़े यूपी सरकार के 2 मंत्री, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई – Two ministers of UP government clashed on Jayant Chaudhary stage gave clarification after the video went viral lclcn

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंच पर बैठे दोनों मंत्री आपस में किसी बात को लेकर जहां गुस्से में भी नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पास से उठकर दूसरी जगह पर बैठते हुए भी नजर आ रहे हैं.

दरअसल, शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल ब्लॉक में स्थित बधाई कला गांव में एक आईटीआई कॉलेज का शुभारंभ करने के लिए कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान जब जयंत चौधरी मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तो राष्ट्रीय लोक दल के मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से विधायक अनिल कुमार और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के बीच मंच पर किसी बात को लेकर आपस में बातचीत होती हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘दंगा किया तो सात पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी…’ हरियाणा में CM योगी की दो टूक  

कपिल देव अग्रवाल के पास से उठकर दूसरी जगह बैठे अनिल कुमार

इस वीडियो में दोनों मंत्री जहां गुस्से में दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं बातचीत के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पास से अनिल कुमार उठकर बराबर में दूसरी जगह बैठते हुए भी दिखाई पड़े. बता दें कि इस दौरान जब पूरी मीडिया जयंत चौधरी को बोलते हुए कवर कर रही थी, तो किसी व्यक्ति ने मंत्रियों के बीच चल रही इस बातचीत को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो जनपद में चर्चा का विषय बन गया है.

देखें वीडियो…

कपिल देव अग्रवाल और अनिल कुमार ने दी सफाई

इस बारे में जब मीडिया ने यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप कैसी बातें करते हैं, क्या हमें एक दूसरे से बात भी नहीं करनी चाहिए? वहीं, फोन पर हुई इंडिया टुडे से बातचीत में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि मंत्री कपिल देव के साथ वह सिर्फ बातचीत कर रहे थे. उन दोनों के बीच किसी भी प्रकार की कोई तकरार नहीं हुई है. मंत्री अनिल कुमार का कहना है कि मैं भले ही कैबिनेट मंत्री हूं और वह राज्य मंत्री, लेकिन कपिल देव अग्रवाल मुझसे उम्र में बड़े हैं. फिर मैं उनसे नाराज क्यों होऊंगा. 

बहरहाल, मंत्रियों के बीच बातचीत के इस वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई चाहे जो भी हो, लेकिन इस समय जब मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, तो राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *