जम्मू कश्मीर के सोपोर में सेना का ऑपरेशन, दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा – Jammu Kashmir Terrorists In Sopore Baramulla Fire On Army Joint Search Team NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. गोलियां तब चली है जब सेना का जॉइंट सर्च ऑपरेशन चल रहा था. सोपोर के गुज्जरपेटी जालुरा में आतंकी के छिपे होने की आशंका है, और बताया जा रहा है को दो आतंकी को घेर लिया गया है. बारामूला जिले के सोपोर में 22 आरआर, सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन और पुलिस की टीम सर्च अभियान के लिए पहुंची थी.

गोलीबारी के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, और आतंकी और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक इस अभियान में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें: ‘आतंकवाद का कैंसर अब PAK की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा’, विदेशमंत्री जयशंकर का करारा हमला

ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकी गिरफ्तार किए गए

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार चल रहा है. इस बीच 7 जनवरी को 163 टेरिटोरियल आर्मी पर ग्रेनेड हमला करने के मामले में शामिल तीन आतंकियों को 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों के पास से कथित तौर पर एक हैंड ग्रेनेड, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्तौल, 250 जिंदा एके राउंड और 21 जिंदा पिस्तौल राउंड बरामद किए थे.

सोपोर से भी आतंकियों की गिरफ्तारी

इससे पहले 21 दिसंबर की शाम को सोपोर के डांगीवाचा इलाके में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. इन्हें सोपोर के रफियाबाद इलाके के यारबुग में से गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों ने तब बताया था कि उनके पास से एक पिस्तौल, पांच 9mm राउंड, दो ग्रेनेड और 10,600 रुपये कैश बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: ‘आतंकवाद को सपोर्ट करने वाले ब्रिटेन में भी सक्रिय’, ब्रिटिश सांसद ने कश्मीरी हिंदुओं के ‘नरसंहार’ पर पेश किया प्रस्ताव

पुलिस ने जारी की इनामी आतंकियों की तस्वीर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले में सक्रिय चार आतंकवादियों की तस्वीरें जारी कीं और उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 5-5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और एक अन्य आतंकवादी, जिसे बाशा माना जा रहा है, की तस्वीरें उर्दू और अंग्रेजी दोनों में पोस्टर के माध्यम से सार्वजनिक की गईं।

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *