जब वरुण धवन ने गृहमंत्री से पूछा- राम और रावण में क्या अंतर था? अमित शाह ने ये दिया जवाब – agenda aajtak Varun Dhawan asked Home Minister amit shah what was difference between Ram and Ravan ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Agenda AajTak: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को ‘एजेंडा आजतक’ में पहुंचे. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब शाह ने किसी मीडिया संस्थान से खास बातचीत की है. यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने गृहमंत्री से सवाल पूछा कि राम और रावण में क्या अंतर था. इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों के लिए इंट्रेस्ट धर्म से डिसाइड होता है और कुछ लोगों के लिए धर्म अपने इंट्रेस्ट से डिसाइड होता है. यही फर्क है राम और रावण में. राम, धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे. रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के हिसाब से बदलने का प्रयास किया था.

शाह का जवाब सुनने के बाद वरुण धवन ने कहा कि लोग आपको (अमित शाह) राजनीति का चाणक्य कहते हैं, मैं कह रहा हूं कि आप देश के हनुमान हैं.

यह भी पढ़ें: अमित शाह की दो टूक – जब तक बीजेपी का एक भी सांसद है, मुस्लिम आरक्षण नहीं होने देंगे

राहुल गांधी पर साधा निशाना

अमित शाह ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे मालूम नहीं कि राहुल गांधी हर बार विदेश से क्यों प्रेरणा ले रहे हैं. इस देश में कोर्ट, विजलेंस है. जब भी सदन होता है, बाहर से कोई आरोप आ जाता है और ये लेकर घूमते हैं. इनका प्रेरणा स्रोत ही बाहर है. इनका आरोप है कि सारी दुनिया मोदी सरकार के कब्जे में है. तो सुप्रीम कोर्ट भी मोदी सरकार के कब्जे में है? हाईकोर्ट भी मोदी सरकार में कब्जे में है?

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के रूख पर अमित शाह ने कहा कि 2014, 2019 और 2024 में जितनी सीटें कांग्रेस की नहीं आई हैं, उतनी हमने इस बार जीती हैं. मैंने देखा था कि पराजय से निराश नहीं होना चाहिए और विजय से अहंकारी नहीं होना चाहिए. लेकिन पहली बार ऐसा आदमी (राहुल गांधी) देख रहा हूं जो पराजय से अहंकारी होता है. और ये ऐसा व्यक्ति भारत की राजनीति में पहली बार आय़ा है.

यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’… अमित शाह ने बताया, क्यों जरूरी है एक साथ चुनाव

शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कही ये बात

बांग्लादेश से घुसपैठ के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि 96 फीसदी सीमा पर फेंसिंग हो चुकी है. चार फीसदी सीमा खुली है. नदी, नाले पहाड़ और उबड़-खाबड़ जमीन है जहां पर फेंसिंग हो ही नहीं सकती. वो गांव चिह्नित करके हमने राज्य सरकारों को भेजा है कि कोई राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाने कोई आता है तो उसकी पूछताछ ढंग से हो. ओडिशा में, असम में रुक गया है. बंगाल और झारखंड में नहीं रुक रहा. क्योंकि वहां की सरकारें इस पर काम नहीं कर रहीं, हम पर आरोप मढ़ रही हैं. क्या कर रहा है आपका पटवारी और पुलिस. क्या राज्य की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी राज्य की नहीं. इससे नीचे स्तर की राजनीति हमने नहीं देखी.

मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर सवाल पर अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मैटर है. मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. नहीं तो राहुल गांधी कहेंगे कि जो कहते हैं वो सुप्रीम कोर्ट कर रहा है. जब सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई शुरू कर चुका है तो मैं टिप्पणी नहीं करूंगा.



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *