जब दुनिया की सबसे लंबी महिला से मिली सबसे छोटी महिला, देखें PHOTOS – First time Rumeysa Gelgi world tallest woman met Jyoti Amge world shortest woman ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

इंरटनेट पर वायरल कुछ तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इस तस्वीर ने दुनिया की सबसे लंबी महिला और सबसे छोटी महिला को एक ही फ्रेम में लाकर रख दिया है. सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. दोनों ने लंदन के टावर ब्रिज के सामने खड़े होकर भी फोटो क्लिक कराई है.

गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी (Rumeysa Gelgi) और दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे (Jyoti Amge) के फोटो और विडियो शेयर किए हैं. दोनों महिलाओं ने साथ में चाय पी है और पिज्जा भी खाया है.

दुनिया की सबसे लंबी महिला का रुमेसा गेलगी तुर्की (Turkey) की रहने वाली हैं. उनकी हाइट सात फीट से ज्यादा है. वीवर सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ स्थिति के कारण गेलगी की हाइट 7 फीट 0.7 इंच (215.16 सेमी) तक पहुंच गई है.

अमेरिका

गेलगी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. गेलगी के नाम सबसे लंबी जीवित महिला का खिताब है. 24 साल की गेलगी को लंबाई और वीवर सिंड्रोम के कारण ज्यादातर व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है. वह जेनेटिक डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं. रुमेसा गेलगी कहती हैं कि हर नुकसान आपके लिए एक फायदे में बदल सकता है, इसलिए खुद को स्वीकार करें कि आप कौन हैं. अपनी क्षमता से अवगत रहें और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.

अमेरिका

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे (Jyoti Amge) अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में रहती हैं. उनकी हाइट 2 फीट यानी 63 सेंटीमीटर है. उन्हें एकॉन्ड्रोप्लासिया नामक बीमारी है, जो बौनेपन का कारण बनती है. उनके परिवार में मम्मी, पापा, भाई, भाभी हैं. ज्योति शादी नहीं करना चाहती हैं, वे सिंगल ही रहना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा था कि वे हर किसी को दोस्त मानती हैं. वे आजाद रहना चाहती हैं. उन्हें किसी का टोकना पसंद नहीं है.

अमेरिका

ज्योति के 18वें जन्मदिन के बाद 16 दिसंबर 2011 को उन्हें गिनीज ने दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला घोषित किया था. उन्हें दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का बैज भी दिया जा चुका है. ज्योति का जन्म 16 दिसंबर 1993 को नागपुर में हुआ था. ज्योति की बीमारी एकोंड्रोप्लासिया में हड्डियों में होती है, जिसकी वजह से हाइट नहीं बढ़ बाती. बचपन में ज्योति को कम हाइट की वजह से काफी चिढ़ाया जाता था, लेकिन फिर यही कमजोरी उनकी ताकत बन गई. 

ज्योति फिलहाल एक्टिंग और मॉडलिंग कर रही हैं. वे अमेरिकन हॉरर स्टोरी शो में भी नजर आ चुकी हैं. ज्योति का खुद का यूट्यूब चैनल भी है. वे अक्सर चैनल पर अपनी लाइफ से जुड़ा कोई न कोई वीडियो डालती रहती हैं. ज्योति आमगे ने बिग बॉस में वाहवाही लूटी थी. ज्योति बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं थीं और वे घर के अंदर 10 दिन तक रुकी थीं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *