महाराष्ट्र में मुंबई के देवनार में 32 साल के अकाउंटेंट को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
एक अधिकारी ने बताया कि संदीप कुमार पासवान ने कथित तौर पर फाइनेंशियल फ्रॉड,छेड़छाड़ के झूठे आरोपों और आरोपियों द्वारा उत्पीड़न के कारण रविवार को अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
पुलिस ने बताया कि मृतक झारखंड का रहने वाला था और भांडुप में एक फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम करता था. उसकी एक लड़की से मुलाकात हुई जिसके साथ वह रिलेशन में आ गया. रिश्ता आगे बढ़ा को लड़की ने उससे कुल 12.5 लाख रुपये उधार लिए. लेकिन जैसे ही दोनों के बीच रिश्तों में खटास आई तो चीजें बदलने लगीं. लड़की ने केवल 7 लाख रुपये लौटाए और संदीप पर यौन शोषण का केस कर दिया.
फिलहाल मृतक के भाई की शिकायत पर महिला और उसके चार रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
सम्बंधित ख़बरें
ये अपने तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि किसी रिश्ते या बेवकूफी में पैसे गंवा देने के चलते अक्सर लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं. हाल में महाराष्ट्र के नागपुर से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को एक होटल में मृत पाया गया है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर 60 लाख रुपये गंवा दिए थे. अब उन्होंने होटल के कमरे में मृत पाया गया है, मामले में आत्महत्या का संदेह है. वहीं, होटल के कर्मचारियों के अनुसार, वह 3 सितंबर की शाम को होटल में आया था, लेकिन उसके बाद वह कमरे के बाहर नहीं निकला. तो मास्टर चाबी से दरवाजे के खोला गया था.