गरज-चमक और झमाझम बारिश… दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल, मौसम पर आया ये नया अपडेट – Weather prediction today 22 January 2025 delhi UP Haryana Punjab rainfall snowfall alert IMD issue skymet weather update ahlbs

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

जनवरी महीने में गिने-चुने दिन ठंड रहने के बाद मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म बना हुआ है. यहां लगातार तीसरे दिन गर्म मौसम रहा और इसके बाद आज, 22 जनवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम का पूर्वनुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में इस समय गर्म मौसम का मुख्य कारण मैदानों में किसी भी प्रकार के मौसमी सिस्टम का नहीं होना है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

अच्छी धूप और कोहरा गायब

कुछ दिनों से अच्छी धूप निकल रही है और शहर के लगभग सभी हिस्सों से घना कोहरा गायब हो गया है. उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से हवाओं की गति धीमी हो गई है इसलिए साफ आसमान, धीमी हवाएं और कोहरा नहीं होने के कारण दिन में तापमान बढ़ने लगा है. अब दो दिन बारिश के आसार बन रहे हैं.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

22 जनवरी को देर रात से शुरू होगी बारिश

एक पश्चिमी विक्षोभ 22 और 23 जनवरी 2025 को पर्वतीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. यह परिसंचरण 22 जनवरी को उत्तर-पूर्व राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में पहुंचेगा और अगले दिन 23 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तराई क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा. मौसम प्रणालियों के असर से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 22 और 23 जनवरी 2025 को बारिश होने की संभावना है. पिछले दो मौकों की तरह, बारिश 22 जनवरी को देर रात से शुरू होगी. 23 जनवरी की सुबह और दोपहर के समय रुक-रुक कर बारिश और गरज-चमक हो सकती है. वहीं, 23 जनवरी की शाम और रात तक मौसम साफ होने लगेगा.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

बारिश के बादल लौटेगा कोहरा

23 जनवरी के बाद दिन का तापमान 20°C से नीचे चला जाएगा हालांकि, अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर और दो अंकों में रहेगा. इसके बाद तापमान में गिरावट होगी. बारिश के खत्म होने के बाद 24 जनवरी और उसके बाद फिर से घना कोहरा वापस छा सकता है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में हल्की छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है. 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा में भी छिटपुट बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *