खून से सने कपड़े, मोबाइल डेटा, बैग… वो चीजें जिनसे पुलिस क्लियर कर रही सैफ पर हमले की पूरी पिक्चर – Saif Ali khan Attack Case Blood stained clothes Accused Sharifuls ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

सैफ अली खान के साथ हुए चाकूबाजी के मामले में पुलिस परत दर परत नए खुलासे कर रही है. धीरे-धीरे इस हमले की पूरी पिक्चर क्लियर होती जा रही है. पुलिस ने हमलावर के खून से सने कपड़े, मोबाइल डेटा, बैग और उसका कैप भी बरामद कर लिया है.

पुलिस ने हमलावर शरीफुल इस्लाम के वो कपड़े बरामद कर लिए हैं, जो उसने हमले को अंजाम देते वक्त पहन रखे थे. शर्ट पर सैफ अली खान के खून के धब्बे मिले हैं. शर्ट को FSL को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘पीठ में 2.5 इंच अंदर चाकू घुसा, फिर 5 दिन में ही इतना फिट?’, सैफ पर संजय निरुपम का ये कैसा सवाल

बैग भी हो चुका है बरामद

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया है. मोबाइल के डंप डेटा से पता चलता है कि हमले के वक्त आरोपी शरीफुल इस्लाम घटनास्थल पर ही था. पुलिस ने उसका वह बैग भी बरामद कर लिया है, जो बिल्डिंग में घुसते वक्त उसने टांग रखा था.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला किए जाने के मामले में बड़ा एक्शन, हटाए गए जांच अधिकारी सुदर्शन गायकवाड़

जेह के कमरे से मिली टोपी

पुलिस ने हमलावर शरीफुल इस्लाम की टोपी भी बरामद कर ली है. हमले के दौरान उसने यह टोपी भी पहन रखी थी. टोपी जेह के कमरे से बरामद की गई है. इस टोपी से कुछ बाल मिले हैं, जिसे डीएनए जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: सैफ को क्यों मारा चाकू, कहां से मिला सिमकार्ड, कैसे पहुंचा मुंबई… हमलावर शहजाद की जुबानी

भारतीय ID बनवाना था मकसद

सैफ पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस समय पुलिस की कस्टडी में है. एक दिन पहले ही उसके बारे में पुलिस को यब पता चला था कि बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने वाला शरीफुल भारत का पहचान पत्र बनवाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. हालांकि, उसने इरादा बदल लिया था और वह सोचने लगा था कि अगर उसके पास ज्यादा पैसे आ गए तो वह बांग्लादेश लौट जाएगा.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *