‘क्या केजरीवाल यमुना में स्नान करेंगे?’, दिल्ली में CM योगी की पहली रैली, महाकुंभ का जिक्र कर AAP सरकार पर वार – delhi elections cm yogi addresses rally in kiradi for bjp candidate targets aap govt kejriwal ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली चुनाव में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का जिक्र कर आम आदमी पार्टी की सरकार और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

योगी आदित्यनाथ ने यमुना के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई. एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं? इन्होंने (AAP सरकार) यमुना को गंदे नाले में बदल दिया है. प्रयागराज में गंगा की अविरल धारा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं? ये कोई विकास का काम नहीं करना चाहते हैं. जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलें, ये वो काम नहीं करना चाहते हैं. इनका तो एक ही कार्य है, प्रात: काल होते ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करना. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को गुमराह करना. AAP सपैठियों को आधार बांट रही है. रोहिंग्या को दिल्ली में बसाया जा रहा है.

यूपी सीएम ने कहा कि एनडीएमसी एरिया को हटा दिया जाए तो क्या स्थिति है दिल्ली की. एक वक्त था सुविधा के लिए लोग दिल्ली आते थे. मेट्रो देखने के लिए दिल्ली आते थे. सड़कें देखने के लिए दिल्ली आते थे, स्वास्थ्य सेवाएं देखने के लिए आते थे. आज नोएडा की सड़कों को देखो. दिल्ली में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. सीवर सड़कों पर बह रहे हैं. हमारे वाहन को भी उसी सड़क से आना पड़ा. दिल्ली में यमुना की स्थिति का खामियाजा मथुरा वृंदावन के लोगों को भी उठाना पड़ रहा है. यमुना की हालत खराब हो चुकी. अब मॉडल के रूप में लोग उत्तर प्रदेश को देख रहे हैं. इन्होंने ओखला इलाके में उद्योग तो नहीं लगाए, लेकिन बांग्लादेशीयो को बसाने का काम किया.

आपने देखा होगा 2020 में किस तरीके से सुनियोजित दिल्ली में दंगे कराए गए, आम आदमी पार्टी के पार्षद की किस तरह की भूमिका थी. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 25 करोड़ है और 24 घंटे बिजली देने का काम हमारी सरकार कर रही है. उत्तर प्रदेश में ₹3 यूनिट बिजली दी जा रही है और यहां पर 8 रुपये यूनिट बिजली दी जा रही है. पंजाब की महिलाओं से जो हजार रुपये देने का वादा किया था, आज वहीं महिलाएं अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव कर रहे हैं. जब वहां नहीं दिया तो यहा कहां से देंगे? मस्जिद की मौलाना को सैलरी देने का वादा करते हैं, कभी मंदिर के विकास के लिए कभी सोचा. अगर देखना है तो काशी विश्वनाथ आकर देखो.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *