क्या कमला हैरिस को बनाया जाएगा अमेरिका का राष्ट्रपति? जानें US में क्यों उठ रही मांग – joe Biden should resign and make Kamala Harris the President of America Democrats in US raised demand ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है और डेमोक्रेट्स उम्मीदवार कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है. ट्रंप का दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनना तय है. लेकिन इसी बीच अमेरिका में एक नई मांग उठ रही है कि कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाया जाए. ये मांग डेमोक्रेट्स के कई नेता कर रहे हैं जिसमें हैरिस के पूर्व सहयोगी जमाल सिमन्स भी शामिल हैं. उनका कहना है कि बाइडेन इस्तीफा दें और कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का मौका दें. लेकिन क्या यह अमेरिकियों के लिए उचित होगा कि उन्हें ऐसे उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनाया जाए, जिसने जनता का वोट नहीं जीता?

ट्रंप को मिले इतने वोट

चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत थी. ट्रंप ने 312 इलेक्टोरल वोट हासिल किए. वहीं, हैरिस को सिर्फ 226 वोट मिले. इसके अलावा, रिपब्लिकन पार्टी ने न केवल राष्ट्रपति चुनाव जीता, बल्कि सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर भी कब्जा कर लिया. यह भी महत्वपूर्ण है कि ट्रंप ने लोकप्रिय वोट का 50.4% हिस्सा हासिल किया, जबकि हैरिस को 48% वोट मिले.
अब यह देखना जरूरी है कि हैरिस को राष्ट्रपति बनाने की मांग कौन कर रहा है और इसके पीछे क्या कारण हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप और पुतिन के बीच नहीं हुई कोई बात, क्रेमलिन ने मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

जो बाइडेन का इस्तीफा और…

अमेरिकी संविधान के अनुसार, सत्ता हस्तांतरण के लिए चार महीने का समय होता है. ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को निर्धारित है और डेमोक्रेट्स इस अवधि का इस्तेमाल परिवर्तन लाने के लिए करना चाहते हैं. डेमोक्रेट्स के कई नेताओं ने इस मांग को उठाया है, लेकिन जमाल सिमन्स जो कि हैरिस के पूर्व संचार निदेशक रहे हैं, उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह सुझाव दिया कि जो बाइडेन इस्तीफा दें और अपनी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का अवसर दें.

क्या हैरिस को राष्ट्रपति बनाना नैतिक रूप से सही होगा?

यह देखा जाना बाकी है कि क्या डेमोक्रेट्स बाइडेन को राष्ट्रपति पद से हटाकर हैरिस को राष्ट्रपति बना पाने में सफल होंगे. हालांकि, बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर करने और हैरिस को नामांकित करने में डेमोक्रेट्स ने सफलता पाई है. ट्रंप ने बार-बार कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में नामांकित करने की आलोचना की थी, इसे उन्होंने डेमोक्रेट्स के एक गुट द्वारा बाइडन के खिलाफ “तख्तापलट” कहा था.

हालांकि यह कानूनी रूप से संभव है कि बाइडेन इस्तीफा दें और हैरिस को राष्ट्रपति बना दिया जाए, लेकिन यह नैतिक रूप से सही नहीं हो सकता. 

क्या यह सही होगा?

कई अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि अमेरिका को अपनी पहली महिला राष्ट्रपति एक सम्मानजनक तरीके से, अपनी क्षमता और ताकत से बनना चाहिए, न कि इस तरह से उसे जबरन पद सौंपा जाए. हालांकि, देखना होगा कि बाइडेन डेमोक्रेट्स नेताओं की इस मांग पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *