कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गई महिला, रेलवे पुलिसकर्मी ने 11 सेकेंड में बचाई जान, VIDEO – kanpur railway station woman fell from train grp policeman saved her life video viral lclr

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

कानपुर में एक रेलवे पुलिसकर्मी ने अपनी सतर्कता से महिला की जान बचा ली. दरअसल महिला तो ट्रेन में चढ़ गई थी, लेकिन बच्चे ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए थे. बच्चों का इंतजार करते हुए महिला चलती ट्रेन से उतरने लगी और वो ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच आ गई. रेलवे स्टेशन पर महिला को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह घटना कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर एक की है, जब 23 नवंबर को दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति ट्रेन में एक महिला कोच के गेट पर खड़े होकर प्लेटफॉर्म पर खड़े अपने बच्चों को अंदर बुलाने की कोशिश कर रही थी तभी ट्रेन चलने लगी और महिला उनको देखकर चिल्लाने लगी. इस बीच प्लेटफॉर्म पर बच्चे रह गए तो महिला भी ट्रेन के दरवाजे से नीचे कूदने लगी, लेकिन ट्रेन चल रही थी ऐसे में महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप से नीचे जाने लगी. 

11 सेकेंड में बच गई महिला की जान 

इसी दौरान ट्रेन के साथ दौड़ रहे जीआरपी के दारोगा और सिपाहियों ने महिला को ट्रेन के नीचे जाते हुए देख लिया. एक सेकेंड के अंदर ही उसको पकड़ लिया और सिर्फ 11 सेकंड में उस महिला को चलती हुई ट्रेन और पटरी के बीच जाने से बचा लिया. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.  

महिला को बचाने वाले दारोगा ने क्या बताया? 

महिला को बचाने वाले दारोगा शिवसागर शुक्ला का कहना है कि तीन महिलाएं और एक बच्चा ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे तभी महिला का बच्चा प्लेटफॉर्म पर छूट गया. ट्रेन जब चल दी तो महिला चिल्लाई कि मेरा बच्चा छूट गया है. वह बार-बार चिल्ला रही थी. इसलिए मेरा ध्यान भी उसकी तरफ चला गया और मैं समझ रहा था कि ट्रेन के गेट पर खड़ी है. यह जरूर नीचे आएगी. इसलिए मैंने इसको समझने की कोशिश की, लेकिन तभी वह महिला ट्रेन के डिब्बे से प्लेटफॉर्म पर कूद पड़ी. 

उन्होंने कहा, ट्रेन चल रही थी इसलिए उसके प्रवाह में वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गैप के अंदर नीचे जाने लगी तभी मैंने और मेरे साथियों ने हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया. इस दौरान हम ट्रेन के साथ ही दौड़ने लगे नहीं तो महिला ट्रेन के नीचे चली जाती, हमने उसको बाहर निकाल लिया. 
 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *