कल 11% गिरा… आज भी इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में भूचाल, ड्रोन बनाती है कंपनी – Multibagger Share Zen Technologies Stocks Crash in Two Days Check Reason tutd

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है, लेकिन सोमवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. जिस कारण कई दिग्‍गज शेयर टूट गए थे. बहुत से शेयरों में करीब 20 फीसदी तक की गिरावट आई थी. वहीं ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्‍नोलॉजी (Zen Technologies) के शेयर में करीब 11 फीसदी तक की गिरावट आई थी. वहीं आज भी इस शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है. जेन टेक्‍नोलॉजीज के शेयर आज यानी मंगलवार को 6 फीसदी टूटकर 2,133 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 

क्‍यों आई इस शेयर में गिरावट? 
पिछले कुछ सालों में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है. पिछले पांच साल के दौरान इस शेयर ने 3,250.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्‍टॉक ने एक साल के दौरान 180 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि जनवरी में अभी तक यह शेयर 14 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है, क्‍योंकि जेन टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज यूएसए, इंक. में एक या एक से अधिक किस्तों में 10 मिलियन डॉलर तक के निवेश को मंजूरी दे दी है. 

क्‍या करती है जेन टेक की ये कंपनी? 
जेन टेक्नोलॉजीज यूएसए, इंक., जिसकी स्थापना 9 मार्च 2018 को डेलावेयर, यूएसए कानूनों के तहत की गई थी, सैन्य और सुरक्षा बलों के लिए उन्नत लड़ाकू प्रशिक्षण सिमुलेटर और सिस्टम विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करती है. सहायक कंपनी लाइव फायर, वर्चुअल और क्रिएटिव ट्रेनिंग सॉल्‍यूशंस में माहिर है, जिसमें काउंटर-ड्रोन तकनीक पर विशेष जोर दिया गया है. इन प्रयासों का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सशस्त्र बलों के लिए युद्ध की तैयारी को बढ़ाना है. 

इस निवेश का उद्देश्य अमेरिकी बाजार में विकास के अवसरों का लाभ उठाना है, जिसमें सहायक कंपनी रक्षा और होमलैंड क्षेत्र में काम करेगी. कंपनी ने कहा कि इस निवेश से जेन टेक्नोलॉजीज यूएसए, इंक. में उसकी स्वामित्व हिस्सेदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जो पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी रहेगी. 

कंपनी के नतीजे कैसे रहे? 
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 17.34 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 276.18% बढ़कर 65.23 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 277.44% बढ़कर 241.68 करोड़ रुपये हो गया. 

(नोट- किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *