‘कमरे में मिसाइल, गैराज में रॉकेट रखने वालों से…’, एयरस्ट्राइक के बीच लेबनान को नेतन्याहू का संदेश – Israel Hezbollah War In Lebanon Benjamin Netanyahu Warned Lebanese NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल की खुफिया सेना के बेस का दौरा किया और हिज्बुल्लाह के खिलाफ चल रहे टकराव पर चर्चा की. उन्होंने लेबनानी लोगों से शांति की अपील की और हिज्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि हमने कल (बीते दिन) कहा था कि हमारी जंग आपसे नहीं है और आप सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.

पीएम नेतन्याहू ने कहा, “हमारी लड़ाई आपके खिलाफ नहीं है, बल्कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ है. नसरल्लाह आपको तबाही के किनारे पर ले जा रहा है. मैंने आपसे कल कहा था कि जिन घरों में उसने मिसाइलें रखी हैं, उन्हें खाली कर दें, जहां लिविंग रूम में मिसाइल और गैरेज में रॉकेट हैं, वे सुरक्षित नहीं रहेंगे. हिज्बुल्लाह और नसरल्लाह के चंगुल से खुद को मुक्त करें, यह आपके भले के लिए है.”

यह भी पढ़ें: लेबनान: मिडिल ईस्ट का ‘स्विट्जरलैंड’ कैसे ‘आतंक का हब’ बन गया, कभी पूरी रात चलती थी पार्टी

इजरायल ने लॉन्च किए हिज्बुल्लाह के खिलाफ अभियान

इजरायल अब दूसरे मोर्चे पर हिज्बुल्लाह के साथ उलझ गया है. यहां उसकी सेना लगातार बमबारी कर रही है. बीते दिनों पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों के बाद इजरायल ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ बड़े अभियान लॉन्च किए हैं, और लगातार रॉकेट-मिसाइल हमले किए जा रहे हैं. आज ही एक हमले में इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के रॉकेट डिवीजन के एक प्रमुख कमांडर, इब्राहीम कुबैसी को मार गिराया.

दूसरे मोर्चे पर जंग का खतरा बढ़ा

इजरायली सेना ने पहले भी कई हिज्बुल्लाह कमांडर का खात्मा किया है और वे लगातार हमले कर रहे हैं. लेबनानी सूत्रों का कहना है कि इस हमले में छह लोग मारे गए हैं. दूसरी तरफ से हिज्बुल्लाह भी रॉकेट हमले कर रहा है लेकिन अब तक के टकराव में हिज्बुल्लाह को झटकों का ही सामना करना पड़ा है. हमले और जवाबी हमले से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि दूसरे मोर्चे पर अब इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच बड़ी जंग हो सकती है.

यह भी पढ़ें: लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी के बाद रेडियो सिस्टम हैक, बजने लगा ये इजरायली मैसेज, अब तक 585 की मौत

अगर हिज्बुल्लाह के साथ छिड़ा जंग तो…!

यह जंग एक बार फिर से दुनिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है, जहां तेल उत्पादन प्रभावित हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो वैश्विक मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ जाएंगे और ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका असर पड़ेगा. इतना ही नहीं अगर मिडिल ईस्ट के मैप पर गौर करें तो लेबनान का लोकेशन काफी अहम है, और अगर बड़े स्तर पर जंग छिड़ती है तो वैश्विक व्यापार भी प्रभावित होगा और दुनिया को फिर से महंगाई का सामना करना पड़ सकता है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *