एलॉन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर कह दी बड़ी बात! कैलिफोर्निया की भी चर्चा – elon musk on indian election says India counted 640 million votes in 1 day California still counting ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति और खरबपति एलॉन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर बड़ी टिप्पणी की है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन यानी कि 64 करोड़ वोटों की गिनती कर ली है, लेकिन अमेरिकी राज्य कैलिफोर्नियां में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. 

सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलॉन मस्क ने अपनी राय अपने ही सोशल मीडिया साइट पर दी है. एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलॉन मस्क ने लिखा है, ‘भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है.”

बता दें कि अमेरिका में 5-6 नवंबर को वोट डाले गये थे. उसके बाद से वहां अब तक वोटों की गिनती जारी है. कैलिफोर्निया भी इनमें से एक राज्य है. हालांकि अमेरिका के दूसरे राज्यों में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप विजेता घोषित किये जा चुके हैं. ट्रंप अब जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. 

हालांकि भारत और अमेरिका के चुनाव में एक मूल अंतर यह है कि अमेरिका में अभी भी बैलट पेपर के जरिये मतदान होता है जबकि भारत ने सालों पहले मतदान के लिए EVM को चुन लिया है. 

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भारत ने तो 640 मिलियन एक ही दिन में गिन लिए लेकिन कैलिफोर्निया 15 मिलियन यानी कि 1.5 करोड़ वोट अभी भी गिन ही रहा है और मतदान खत्म हुए 18 दिन गुजर चुके है. 

एलॉन मस्क ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ये बेहद दुखद है. 

बता दें कि शनिवार को भी भारत में दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के नतीजे आए हैं, यहां भी एक ही दिन में वोटों की गिनती हुई है. 

स्पेस X और टेस्ला के CEO एलॉन मस्क अपने हैरान करने वाले बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. तीव्रता के लिए भारत के चुनाव सिस्टम की तारीफ करने वाले एलॉन मस्क इसी साल जुलाई में EVM को ‘खतरनाक’ बता रहे थे. एलॉन मस्क ने तब कहा था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और पोस्टल वोटिंग ‘बहुत खतरनाक’ हो सकता है और इसे बैलेट पेपर मतदान और प्रत्यक्ष वोटिंग से रिप्लेस करना चाहिए. 

इस बयान देने के कुछ ही दिन पहले एलॉन मस्क ने कहा था कि हमें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों अथवा AI द्वारा हैक किये जाने का खतरा छोटा सा ही है लेकिन इसकी आशंका बहुत ज्यादा है. 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *