‘एक हाथ में स्प्रिट दूसरे में माचिस, दिल्ली में केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश…’, हमले के बाद सौरभ भारद्वाज का आरोप – Aam Aadmi Party claims on attack on kejriwal Attempt to burn Arvind Kejriwal alive ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. मालवीय नगर इलाके में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका. आम आदमी पार्टी ने इसे स्प्रिट बताते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी को निशाना साधा. हालांकि पुलिस ने तरल पदार्थ को पानी बताया है और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा थी. हजारों की तादाद में लोग, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, नौजवान केजरीवाल को देखने के लिए गलियों में खड़े हुए. इसी समय एक आदमी ने उनके ऊपर हमला किया. मैं भी उनके साथ था और मेरी जैकेट पर भीगी हुई है. उस आदमी ने केजरीवाल के ऊपर स्प्रिट फेंका. हमने सूंघा तो देखा ये स्प्रिट है. उनको (केजरीवाल) जिंदा जलाने की कोशिश हुई. एक हाथ में स्प्रिट था और दूसरे हाथ में माचिस थी. 

‘बीचो-बीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश’

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मुस्तैद थे. वो स्प्रिट तो फेंक पाया लेकिन आग नहीं लगा पाया अरविंद केजरीवाल को. आज दिल्ली के बीचो-बीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई. बहुत गंभीर बात है ये. भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जब से अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के बीच पदयात्रा कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी वालों को नींद आनी बंद हो गई. दोबारा तीसरी बार दिल्ली में बीजेपी को हार नजर आ रही है. और जब आदमी हारता है तो बेइमानी करता है और जीतने की कोशिश करता है. ये पहली बार नहीं हुआ है. विकासपुरी में उनपर जानलेवा हमला हुआ. पुलिस देखती रही, मुस्कुराती रही. पुलिस वाले उन गुंडों के सामने हाथ जोड़ रहे थे. दूसरा हमला कल ही बुराड़ी में हुआ. 

भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल नांगलोई गए रोशन हलवाई के यहां. जिससे करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई. उसकी दुकान पर मिलने गए तो बीजेपी के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया. उनको रोशन हलवाई के पास नहीं जाने दिया गया. और आज कोशिश आधी कामयाब हुई. स्प्रिट फेंक दिया गया और माचिस लगाने में देरी हुई. ये लोग कौन हैं? पहला शक तो बीजेपी पर जाता है. ये लड़का अशोक कुमार है. इसका फेसबुक प्रोफाइल हमने आधे घंटे के अंदर ढूंढ लिया है. 

आरोपी बीजेपी का औपचारिक सदस्य: सौरभ भारद्वाज

आप नेता ने आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीरें दिखाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. आरोपी किसको फोलो कर रहा है? नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, संगीत सिंह सोम और बांसुरी स्वराज. करीब 15-20 लोगों को फोलो कर रहा है. उसमें ये लोग भी शामिल हैं. इसके फेसबुक प्रोफाइल पर बीजेपी का आईडी कार्ड भी है. बीजेपी का ये औपचारिक सदस्य है. आज दिल्ली हार रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाना चाहते हैं. पूरी दिल्ली देख रही है. बीजेपी के कितने लोग पदयात्रा करते हैं, उन पर क्यों हमला नहीं करते? 

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जगह-जगह गोली बारी हो रही, चाकूबाजी हो रही है. फिरौती मांगी जा रही है. ग्रेटर कैलाश जैसे पॉश इलाकों में जिम मालिक को गोलियां मारकर हत्या कर दी. आज अरविंद केजरीवाल पंचशील पार्क में एक बुजुर्ग के घर गए. उस बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. क्या कर रही है पुलिस? क्या कर रहे हैं गृह मंत्री? ये दिल्ली वालों की सुरक्षा तो दूर, यहां के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा तक नहीं कर पा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने मामला किया दर्ज

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज (30/11/24) थाना मालवीय नगर के क्षेत्र में आप पार्टी के सदस्यों द्वारा बिना अनुमति के पदयात्रा का आयोजन किया गया. उक्त पदयात्रा चौपाल सावित्री नगर से शुरू हुई तथा मेघना मोटर्स सावित्री नगर पर समाप्त हुई. अरविंद केजरीवाल उक्त रैली/पदयात्रा के मुख्य अतिथि थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सादे कपड़ों और वर्दी में पुलिस तैनात थी. 

उन्होंने बताया कि पदयात्रा के दौरान शाम करीब 05:50 बजे अरविंद केजरीवाल समर्थकों से हाथ मिला रहे थे, तभी अचानक अशोक झा नामक व्यक्ति ने केजरीवाल पर पानी फेंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मचारी तथा रस्सी पास में होने के कारण उसे तुरंत पकड़ लिया गया. उक्त प्रयास को विफल कर दिया गया तथा थाना मालवीय नगर के एसआई संदीप ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया तथा उसे हिरासत में ले लिया गया है. कथित व्यक्ति खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत है. इस कृत्य के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए व्यक्ति से आगे की जांच जारी है.

 

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भी कोई नेता पदयात्रा करता है, तो वह लोगों के बहुत करीब आता है. इसलिए कड़ी सुरक्षा के बाद भी ऐसी घटनाएं होती हैं. लेकिन यह उस व्यक्ति की गलती है. उसे ऐसा करने के बजाय अपना सवाल पूछना चाहिए था. लोग गुस्से में हैं क्योंकि सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है. दिल्ली सरकार अपने किए बड़े-बड़े वादों को पूरा करने में विफल रही है. लोगों का धैर्य खत्म हो रहा है, लेकिन मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने वोट के जरिए अपनी बात कहें. पुलिस को उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *