उत्तराखंड: गैंगवार में बदला खानपुर का झगड़ा… पूर्व MLA ने बरसाईं गोलियां, तो गुस्से में पिस्टल लेकर दौड़े विधायक – know about whole matter in Khanpur Haridwar former MLA fired bullets at office MLA Umesh Kumar ran away with pistol ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

उत्तराखंड का हरिद्वार रविवार को ताबड़तोड़ गोलियों से गूंज उठा. खानपुर विधानसभा में विधायक और पूर्व विधायक के बीच कई दिनों से चल रहा झगड़ा सोशल मीडिया से सड़क पर आ गया और गैंगवार में बदल गया. पूर्व विधायक भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ वर्तमान MLA उमेश कुमार के ऑफिस पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.

रविवार को खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियां पहुंचीं जिसमें पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थक सवार थे. सभी के हाथ में हथियार था. गाड़ी से उतरते ही सभी ने उमेश कुमार की ऑफिस पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मौजूदा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच तीखी बयानबाजी चल रही थी, जो इस हिंसक झड़प का कारण बन गई. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद गुस्साए खानपुर विधायक उमेश कुमार हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस और अन्य लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से रोका.

चैंपियन की पत्नी ने भी दर्ज कराई एफआईआर

घटना के बाद विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे. इस मामले में देहरादून पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाने से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर हरिद्वार पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा है. पुलिस वैन में जाते वक्त चैंपियन ने कहा, ‘मेरे साथ अन्याय हो रहा है.’ चैंपियन की पत्नी ने कहा कि शुरुआत विधायक उमेश कुमार ने की थी. पुलिस ने हमारी मदद नहीं की है.

चैंपियन की पत्नी देवयानी ने भी विधायक उमेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. देवयानी का आरोप है कि उमेश कुमार ने हमारे घर में घुसकर पति प्रणव चैंपियन और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और बच्चों को हथियार दिखाकर डराया. कोतवाली रुड़की में यह एफआईआर दर्ज हुई है.

‘सोशल मीडिया पोस्ट में लिखे अभद्र शब्द’

प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किए जाने पर विधायक उमेश कुमार ने कहा, ‘कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के उम्मीदवार लंढौरा और ढंडेरा में स्थानीय निकाय चुनावों में हार गए थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मां के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया. यह किसी को भी प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर देगा. आज उन्होंने और उनके 50 समर्थकों ने मुझ पर हमला किया और करीब 50 राउंड फायरिंग की. मैंने एक मौजूदा विधायक पर ऐसा हमला कभी नहीं देखा है.’

‘किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे’

इस मामले पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से हमने मामले का संज्ञान लिया है जिसमें कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के कार्यालय पर फायरिंग की है. इस मामले पर सख्ती से निपटेंगे. लॉ एंड ऑर्डर किसी को भी हाथ में नहीं लेने देंगे. हम घटना के पीछे की जांच कर रहे हैं.

चैंपियन के घर गए थे उमेश कुमार

बीते काफी समय से खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बीच गाली गलौच और एक-दूसरे को धमकियां देने का सिलसिला चल रहा है. चैंपियन की एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उमेश कुमार शनिवार रात को उनके लंढौरा स्थित घर पर कई लोगों को लेकर पहुंचे थे. चैंपियन को वहां न पाकर वह वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि आज उसी का बदला लेने के लिए चैंपियन ने यह कदम उठाया. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि निकाय चुनाव की आचार संहिता 26 तारीख की शाम को खत्म हुई. ऐसे में इतने मॉडर्न हथियारों के साथ चैंपियन कैसे घूम रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सख्त कार्रवाई हो

खानपुर फायरिंग मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया है. भट्ट का कहना है कि हरिद्वार में पिछले 2 दिनों से जो माहौल बना हुआ है, वह सही बात नहीं है, जन प्रतिनिधि चाहे वर्तमान हो या पूर्व. उन्होंने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री से कहा भी है कि इस पर सख्त से सख्त करवाई होनी चाहिए.’ प्रणव चैंपियन को लेकर उन्होंने कहा कि मामला पार्टी के संज्ञान में आया है और हम अपने किसी भी प्रतिनिधि पूर्व या वर्तमान को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे.

बता दें कि 2019 में भी उत्तराखंड के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर चैंपियन को अनिश्चित काल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था, जिसे बाद में बहाल किया गया. वहीं उमेश कुमार खानपुर से पहली बार निर्दलय विधायक बने हैं. प्रणव चैंपियन ने अपने फेसबुक पेज पर खुद वीडियो शेयर किया है कि कैसे वो खानपुर विधायक के कार्यालय पहुंचे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *