उज्जैन: भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत – Ujjain Amid heavy rains wall collapses near Mahakal temple many people feared trapped ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

मध्य प्रदेश में जगह-जगह भीषण बारिश हो रही है. इस बीच शुक्रवार देर शाम उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया. यहां महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास बनी एक दीवार मिट्टी धंसने के चलते गिर गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हैं. बचाव कार्य अब पूरा हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, महाकाल मंदिर के पास महाराज वाड़ा स्कूल जिसको हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जा रहा है उसकी दीवार गिरी थी.

हादसे में जयसिंहपुरा की फरहीन (उम्र 22 साल) और शिवशक्ति नगर के अजय (उम्र 27 वर्ष) की मौत हुई है. वहीं शारदा बाई ( उम्र 40) और रूही उम्र (3) घायल हुए हैं. इनको इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

यहां देखें हादसे का वीडियो-

बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन जबलपुर और ग्वालियर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. IMD के मुताबिक एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच बारिश हो चुकी है. दरअसल, हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, जिसकी वजह से उत्तरी मध्य प्रदेश में शुक्रवार से बारिश तेज हो गई है. ऐसे में राज्य में अगले 2-3 दिन बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर इंदौर, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और सागर में तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *