इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लेबनान में चल रही जंग अब थम जाएगी. लेबनान में इजरायली हमले भी रुक जाएंगे, क्योंकि इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है. जिससे लेबनान में युद्ध खत्म होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग में लेबनान में लगभग 3,800 लोगों की मौत हो जुकी है, जबकि 16,000 अन्य घायल हो गए हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा कि इजरायल की वॉर कैबिनेट ने सीजफायर समझौते को मंजूरी दी है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की संभावना है.
सम्बंधित ख़बरें
रॉयटर्स ने अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि सीजफायर समझौते के तहत इजरायली सैनिकों को दक्षिण लेबनान से वापस जाना होगा और लेबनान की सेना को इस क्षेत्र में तैनात करना होगा. इसके साथ ही हिज़्बुल्लाह लिटानी नदी के दक्षिण में सीमा पर अपनी सशस्त्र मौजूदगी भी खत्म कर देगा.
वही, लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने कहा कि लेबनान की सेना इजरायली सैनिकों के वापस जाने पर दक्षिणी लेबनान में कम से कम 5000 सैनिकों को तैनात करने के लिए तैयार है. अमेरिका, इजरायली हमलों से तबाह हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में भूमिका निभा सकता है.
इस अहम फैसले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि युद्ध विराम की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लेबनान में क्या होता है, हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का मजबूती से जवाब देंगे. हम जीत तक एकजुट रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने आपसे जीत का वादा किया था, और हम जीत हासिल करेंगे. हम हमास को खत्म करने का काम पूरा करेंगे, हम अपने सभी बंधकों को वापस लाएंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गाजा अब इज़राइल के लिए कोई खतरा न बने और हम उत्तर के निवासियों को सुरक्षित वापस घर लौटाएंगे. युद्ध तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक हम इसके सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते, जिसमें उत्तर के निवासियों की सुरक्षित घर वापसी भी शामिल है, और मैं आपको बताता हूं, यह होगा, ठीक वैसे ही जैसे दक्षिण में हुआ था.
नेतन्याहू ने कहा कि मुझे अपने देशवासियों पर गर्व है, मैं आपकी सुरक्षा, आपके समुदायों के पुनर्वास, आपके भविष्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. आईडीएफ, इज़राइल सुरक्षा एजेंसी, मोसाद और इज़राइल पुलिस में हमारे सेनानियों की बहादुरी की बदौलत हमने “मुक्ति के युद्ध” के 7 मोर्चों पर बड़ी सफलता हासिल की है. इन उपलब्धियों की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है, और ये पूरे मिडिल ईस्ट में इज़राइल की ताकत को पेश कर रही हैं.
बता दें कि इस सीजफायर से पहले मंगलवार को इजरायल ने लेबनान में अपने सैन्य अभियान को जारी रखा और बेरूत में घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाया. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इज़रायली सेना ने कहा कि शहर में सिर्फ़ 120 सेकंड में 20 ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए और 37 घायल हो गए.