वाशिंगटन में QUAD समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई है. इसकी मेजबानी अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की. डोनाल्ड ट्रंप के अपने दूसरे कार्यकाल शुरू करने के एक दिन बाद हुई इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मीटिंग में शिरकत की. उन्होंने कहा, “हमने एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के कई आयामों पर बात की.”
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि उन्होंने क्वाड विदेश मंत्रियों की एक प्रोडक्टिव मीटिंग में हिस्सा लिया. उन्होंने अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो को धन्यवाद देते हुए कहा, “हमें मेजबानी करने के लिए रूबियो और विदेश मंत्रियों सीनेटर वोंग और ताकेशी इवाया को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद.”
Attended a productive Quad Foreign Ministers’ Meeting today in Washington DC. Thank @secrubio for hosting us and FMs @SenatorWong & Takeshi Iwaya for their participation.
Significant that the Quad FMM took place within hours of the inauguration of the Trump Administration. This… pic.twitter.com/uGa4rjg1Bw
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 21, 2025
विदेश मंत्री ने कहा, “यह अहम है कि क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक ट्रंप प्रशासन की शुरुआत के कुछ ही घंटों के भीतर हुई. यह अपने सदस्य देशों की विदेश नीति में इसकी प्राथमिकता को दर्शाता है.”
चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रंप ने नहीं की बात!
सम्बंधित ख़बरें
QUAD चीन की बढ़ती शक्ति से चिंतित चार देशों का एक समूह है, जिसमें भारत समेत अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. ट्रंप ऐसे तो चुनाव के दौरान और शपथग्रहण से पहले तक डोनाल्ड ट्रंप चीन पर उच्च टैरिफ लगाने की बात कर रहे थे, लेकिन अपने पहले संबोधन में उन्होंने चीन पर टैरिफ को लेकर बात नहीं की.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने अप्रत्याशित रूप से चीन पर टैरिफ रोक दिया और इसे किसी खतरे के रूप में नहीं बताया, इससे दो धुर-विरोधियों में सुलह की संभावना बढ़ गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वाड देशों के मंत्रियों की बैठकें इसके टॉप नेताओं के बीच एक शिखर सम्मेलन का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं.
तीनों देशों के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठक!
रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि अगले महीने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ट्रंप से मिलने वाशिंगटन आने वाले हैं, जिसमें संभावना है कि इसको लेकर बात भी हो सकती है. इससे पहले, ट्रंप के शपथग्रहण के मद्देनजर हुई विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद, अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो भारत समेत तीनों देशों के विदेश मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात भी करेंगे.