अमेरिका: नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ाकर की अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत, 30 घायल – America Firing In New Orleans Bourbon Street and Iberville Area Many Killed NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने तेज रफ्तार में भीड़ को टक्कर मार दी. नए साल के मौके पर लोग यहां जश्न मना रहे थे. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. यह घटना लगभग सुबह 3.15 बजे बोरबन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे पर हुई, जो अपने नाइटलाइफ और अपने वाइब्रेंट कल्चर के लिए मशहूर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ट्रक से उतरते ही भीड़ पर गोलीबारी करने लगा. मौके से सामने आए वीडियो में सड़क पर लोगों को देखा जा सकता है, और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. सड़कों पर घायल लोगों को देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, न्यू ऑरलियन्स पुलिस ने संदिग्ध पर भी गोली चलाई. घटना के बाद, पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें: अफगान तालिबान.. कभी अमेरिका से लड़ाई में ISI से ली मदद, अब क्यों बन गया पाकिस्तान का कट्टर दुश्मन?

ऑरलियन्स में इमरजेंसी जैसे हालात

एक्सीडेंट और गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है, और मौके पर इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वीडियो और तस्वीरों में पुलिस की गाड़ियां, एम्बुलेंस और कोरोनर कार्यालय के वाहन क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं, जहां स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, और संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

भारी जानमाल के नुकसान की आशंका

न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने मेट्रो को बताया कि “शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि एक वाहन ने लोगों के समूह में घुसकर कुचल दिया. हालांकि, इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसका ठीक से आकलन नहीं किया जा सका है, और कुछ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें: भारत आएगा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, अमेरिका ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दी

बताया जा रहा है कि, हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पास के बोरबन स्ट्रीट पर इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने लोगों से अपील की कि फिलहाल इस क्षेत्र की यात्रा से बचें क्योंकि इमरजेंसी टीमें घटना की जांच कर रही है. अभी संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *