अमेरिका के बाद आज चीन उठाने जा रहा है ये कदम, अब भारत क्या करेगा? – China may Announced relief package after US Fed Rate Cut know what to be happen in Indian stock market tutd

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

फेडरल रिजर्व बैंक ने कल देर रात बड़ा फैसला लेते हुए रेट कटौती का ऐलान कर दिया है. यह 25 बेसिस प्‍वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद अब अमेरिका में ब्याज दर 4.50 प्रतिशत से 4.75 प्रतिशत हो गया है. इससे पहले सितंबर में भी ब्याज दरों में कटौती की गई थी. रेट में कटौती अमेरिका में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए किया गया है. इससे ग्‍लोबल शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई है. 

दूसरी ओर चीन की बात करें तो आज NPC की बैठक समाप्‍त हो रही है, जिसके बाद आज राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन आज 10 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्‍त राहत पैकेज का ऐलान कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे चीन की अर्थव्‍यवस्‍था को बल मिलेगा और वहां पर तेजी देखने को मिल सकती है. इससे विदेशी निवेशकों का रुझान भी चीन की ओर बढ़ेगा. 

भारतीय शेयर बाजार के लिए झटका!
अमेरिका और चीन का ये कदम भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्‍छा संकेत नहीं माना जा रहा है. एक्‍सपर्ट्स उम्‍मीद जता रहे हैं कि विदेशी निवेशक चीन और ग्‍लोबल मार्केट की ओर ज्‍यादा उत्‍साहित होंगे और वहां निवेश करेंगे. वहीं पहले ही भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने भारी भरकम रकम निकाली है. पिछले महीने से ही विदेशी निवेशक तेजी से पैसे निकाल रहे हैं, जिस कारण भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. 

FII ने निकाली इतनी रकम 
पिछले महीने अक्‍टूबर की बात करें तो विदेशी निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम भारतीय शेयर बाजार से निकाल लिये थे. वहीं इस महीने में भी 10 हजार करोड़ के आसपास की बिकवाली की है. ऐसे में पहले से ही भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. 

अब क्‍या करेगा भारत?
अमेरिका की ओर से लगातार ब्‍याज दर में कटौती और चीन की ओर से राहत पैकेज के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार दबाव में आ सकता है. ऐसे में रिजर्व बैंक इंडिया भी इसे लेकर फैसला ले सकता है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी रेपो रेट में कटौती कर सकता है. हालांकि कुछ दिन पहले ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि अभी रेपो रेट में कटौती पर विचार नहीं किया जा रहा है. 

आज गिफ्ट निफ्टी क्‍या दे रहा संकेत? 
अमेरिका में रेट कटौती का असर भारत में गिरावट के रूप में दिख रहा है. Gift Nifty में 36 अंकों की गिरावट दिख रही है. वहीं ग्‍लोबल मार्केट की बात करें तो कल रात नैसडैक 295 अंक चढ़ गया था. वहीं जापान के शेयर बाजार निक्‍की में 133 अंकों की उछाल देखी गई थी. आज मार्केट ओपेन होने के बाद भारतीय शेयर बाजार का रुख देखना दिलचस्‍प होगा.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *