केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने के बाद संभावित आयात टैरिफ बढ़ने पर भारत को नुकसान पहुंचने की चिंताओं को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत उन अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ कम करने पर विचार कर सकता है, जिनसे भारत में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, जैसे हार्ले-डेविडसन बाइक्स.
मुंबई में शुक्रवार को बिजनेस टुडे के ‘मोस्ट पावरफुल वुमैन 2024’ इवेंट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘हमें टैरिफ की चिंता नहीं है. अगर टैरिफ चीन पर बढ़ाया जाता है तो इसका फायदा भारत को मिलेगा. और अगर सभी पर बढ़ता है, तो भी हम उसी स्थिति में होंगे. भारत एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में देखा जा रहा है.’
उन्होंने ये जवाब ट्रंप द्वारा भारत पर संभावित टैरिफ बढ़ाने के सवाल पर दिया. गोयल ने कहा कि भले ही ट्रंप ने एक-दो बार भारत पर टैरिफ ज्यादा होने की बात कही हो, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा भी की है और साफ किया है कि वह भारत को पसंद करते हैं.
सम्बंधित ख़बरें
गोयल ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने यह साफ किया है कि उन्हें भारत पसंद है. वह भारत के लोगों को पसंद करते हैं और भारत के साथ व्यापार बढ़ाना चाहते हैं. वह अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करना चाहते हैं, इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पूर्व अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रॉबर्ट लाइथहाइजर के साथ अच्छे संबंध रहे हैं, जो पिछले ट्रंप प्रशासन का हिस्सा थे और अब नए प्रशासन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. गोयल ने कहा कि अगर वह USTR के रूप में वापस आते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा.
जब उनसे हार्ले-डेविडसन बाइक्स पर टैरिफ कम करने के बारे में पूछा गया, तो गोयल ने कहा, ‘हमें इसमें कोई समस्या नहीं है. ऐसे उत्पाद जिनसे भारत में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, जैसे हैवी बाइक्स, जिन्हें हम खुद नहीं बनाते, तो इस तरह के किसी अनुरोध पर विचार करने में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी.’
बता दें कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात साझेदार है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024 में कुल 77.5 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ और कुल द्विपक्षीय व्यापार लगभग 120 बिलियन डॉलर का था. ट्रंप की आर्थिक नीति में सभी आयातों पर टैरिफ बढ़ाने पर जोर रह सकता है, जिसमें चीन के लिए 60% तक और बाकी देशों के लिए 10% की वृद्धि का अंदेशा है.