अक्षय कुमार, राजकुमार राव… देखें मुंबई में कौन-कौन सितारे वोट डालने पहुंचे – bollywood celebs vote in maharashtra elections 2024 akshay kumar reaches earliest in dashing style to vote tmovs

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाराष्ट्र चुनाव में बुधवार सुबह वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है और इस चुनावी समर में अपना योगदान देने बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचने लगे हैं. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जो सुबह बहुत जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में जुहू में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे नजर आए. 

बता दें, अक्षय की नागरिकता को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी विवाद होते रहते थे. उनके पास कनाडा की नागरिकता थी. अक्षय ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि करियर के बुरे दौर में उन्होंने भरत छोड़कर कनाडा में रहकर कोई काम करने की प्लानिंग की थी, इसलिए उन्होंने वहां की नागरिकता ली थी. मगर उन्होंने दोबारा से भारतीय नागरिकता लेने के लिए अप्लाई किया है. 

पोलिंग सेंटर पर अक्षय कुमार

अगस्त 2023 में अक्षय फिर से भारतीय नागरिकता मिल गई थी. ऑफिशियली, दोबारा भारतीय नागरिक बनने के बाद अक्षय ने इस साल मई में हुए लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डाला था. तब भी वो सुबह ही वोट डालने पहुंच गए थे. 

वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड 
अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह पहुंचकर बॉलीवुड की तरफ से वोट डालने की शुरुआत की जिसके बाद और भी सेलेब्रिटी पोलिंग स्टेशंस पर वोट डालने के लिए पहुंचे नजर आए. ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के हीरो राजकुमार राव भी सवेरे जल्दी ही वोट डालने पहुंच गए.

वोट डालने पहुंचे राजकुमार राव

टी शर्ट के साथ कैप लगाकर पहुंचे राजकुमार काफी कूल लग रहे थे. ऐसे ही कूल अवतार में ‘मिर्जापुर’ स्टार अली फजल भी वोट डालने प[पहुंचे. एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने बांद्रा के पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपना वोट डाला. पोलिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए अली ने अपनी उंगली पर लगा इंक मार्क भी फ्लॉन्ट किया. 

पोलिंग स्टेशन के बाहर अली फजल

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *