शादी के 8 साल बाद पति से अलग हो रहीं उर्मिला मातोंडकर? अफवाहों पर साधी चुप्पी – Urmila Matondkar files for divorce from husband Mohsin Akhtar Mir after 8 years marriage report tmovp

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का तलाक होने जा रहा है. उर्मिला अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से शादी के 8 साल बाद तलाक ले रही हैं. सूत्रों ने इंडिया टुडे/आजतक को बताया कि उर्मिला, पति मोहसिन से अलग हो रही हैं. वो अपने काम पर फोकस और फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं. 

उर्मिला का पति से हो रहा तलाक?

सूत्रों ने ये भी बताया कि उर्मिला और मोहसिन पिछले काफी वक्त से साथ नहीं रह रहे हैं. ऐसे में आजतक ने कपल से तलाक की खबरों का सच जानने की कोशिश की लेकिन दोनों ने ही हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया है. बता दें कि मोहसिन अख्तर मीर से उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी. मनीष दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में मुंबई कोर्ट के एक सूत्र के हवाले से बताया गया था कि उर्मिला मातोंडकर ने बहुत सोचने और समझने के बाद मोहसिन से अपनी शादी को तोड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है. दोनों के अलग होने के कारण का पता नहीं चल पाया है. कहा ये भी गया था कि ये तलाक दोनों की आपसी सहमति से नहीं हो रहा है. इन अफवाहों के पीछे का सच अभी बाहर नहीं आया है.

उर्मिला ने मोहसिन से इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी के काफी चर्चे हुए थे. दोनों की उम्र में बीच 10 साल के फासले पर कई लोगों ने हैरानी जताई तो कई ने इसका मजाक भी उड़ाया था. पिछले 8 सालों से उर्मिला और मोहसिन साथ थे, लेकिन उन्हें पब्लिक में कम ही देखा गया. अब लगता है कि दोनों के रिश्ते बिगड़ गए हैं, जिसकी वजह से वो अलग हो रहे हैं. उर्मिला मातोंडकर की जिंदगी को खुली किताब माना जाता है, लेकिन मोहसिन अख्तर मीर कौन हैं, ये बात कम ही लोग जानते हैं.

कौन हैं मोहसिन अख्तर मीर?

मोहसिन अख्तर मीर असल में कश्मीर से आए बिजनेसमैन और मॉडल हैं. 21 साल की उम्र में वो कश्मीर से मुंबई आए थे. उनका सपना बॉलीवुड में कुछ करने का था. 2009 में आई फिल्म ‘इट्स अ मैन्स वर्ल्ड’ से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें ‘लक बाय चांस’, ‘मुंबई मस्त कलंदर’ और ‘बीए पास’ जैसी फिल्मों में देखा गया था. बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़ बिजनेस की दुनिया में ही रहने का फैसला किया था. खबरों के मुताबिक, मोहसिन मनीष मल्होत्रा के लेबल से जुड़े हैं.

मोहसिन और उर्मिला की मुलाकात साल 2014 में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी के दौरान हुई थी. साल 2016 में जब कपल ने शादी की तो मनीष मल्होत्रा उन चंद स्टार्स में से थे, जिन्हें इंटीमेट सेरेमनी में देखा गया था. उर्मिला और मोहसिन ने अपने निकाह के बाद अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में माथा टेका था. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *